राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: ज्वाइनिंग नहीं मिलने से परेशान यूटीबी नर्सेज, काम छोड़ पहुंचे मेडिकल कॉलेज - यूटीबी नर्सेज पहुंचे मेडिकल कॉलेज

जोधपुर में 2018 नर्सिंग भर्ती की चयन सूची जारी कर दी गई हैं. ऐसे में यूटीबी नर्सेज के ज्वाइनिंग की स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई हैं. वहीं परेशान नर्सेज शुक्रवार को काम छोड़कर मेडिकल कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए और कॉलेज के गलियारे में बैठ गए.

joining UTB Nurses in Jodhpur, यूटीबी नर्सेज की ज्वाइनिंग
ज्वाइनिंग नहीं मिलने से परेशान यूटीबी नर्सेज

By

Published : May 1, 2020, 5:03 PM IST

जोधपुर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में 2018 नर्सिंग भर्ती की चयन सूची जारी की गई हैं. इसमें बड़ी संख्या में ऐसे चयनित अभ्यर्थी है, जो अस्पतालों में अर्जेंट टेंपरेरी बेस पर काम कर रहे हैं. सूची में नाम आने के बाद इन सभी को ज्वाइनिंग देनी है, लेकिन विभाग के निर्देश में कहीं पर भी इनकी ज्वाइनिंग को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं है.

जोधपुर: ज्वाइनिंग नहीं मिलने से परेशान यूटीबी नर्सेज, काम छोड़ पहुंचे मेडिकल कॉलेज

विभाग के निर्देशों के अनुसार इन्हें ज्वाइनिंग के लिए रिलीव नहीं किया जाए. इसके चलते यूटीबी पर कार्यरत डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में कार्यरत ऐसे नर्सेज परेशान हैं. दो दिन बाद भी ज्वाइनिंग की स्थिति साफ नहीं होने से परेशान यह नर्सेज शुक्रवार को काम छोड़कर मेडिकल कॉलेज परिसर में एकत्रित होकर कॉलेज के गलियारे में बैठ गए.

पढ़ेंःडूंगरपुर के लाल को कुवैत में दफनाया, यहां राख नसीब हो इसलिए पुतला बनाकर किया दाह संस्कार

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इनका कहना था कि हमें कॉलेज प्रबंधन आश्वस्त करदे कि ज्वाइनिंग के लिए रिलीव नहीं करने पर जितने दिन हम यहां काम करेंगे, वह समय हमारे प्रोबेशन पीरियड में काउंट होगा. इसको लेकर प्राचार्य कक्ष में वार्ता हुई

प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा ने कहा कि सरकार किसी तरह का नुकसान नहीं चाहती है. इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों से जयपुर बातकर नर्सेज को आश्वस्त करते हुए कहा कि शनिवार को सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. इसके बाद नर्सेज वहां से अस्पताल के लिए रवाना हुए.

पढ़ेंःस्पेशल: बच्चों को घरों में कैद कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं ये माता-पिता

यूटीबी नर्सेज संघ के जगदीश ने बताया कि हम सरकार से आश्वासन चाहते है. प्राचार्य ने शनिवार तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया हैं. अगर हमारी ज्वाइनिंग को लेकर कोई स्पष्ट आदेश नहीं आते है, तो यह सरकार की ओर से सिर्फ छलावा भर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details