जोधपुर.राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने के बाद नि:शुल्क अंतिम संस्कार करने के आदेश को लेकर मंगलवार को नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने विभिन्न समाज के मोक्ष धाम व्यवस्थापकों की बैठक ली और उन्हें कोरोना संक्रमित शव का निःशुल्क अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए हैं. इसका भुगतान राज्य सरकार की ओर से नगर निगम के माध्यम से किया जाएगा.
आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही में आदेश जारी कर कोरोना संक्रमित शव के नि:शुल्क अंतिम संस्कार करने के निर्देश जारी किए थे, इसको लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के मोक्ष धाम व्यवस्थापकों की बैठक ली गई है.
उन्होंने कहा कि मोक्ष धाम में जो भी कोरोना संक्रमित शव आता है उसका नि:शुल्क अंतिम संस्कार किया जाए, साथ ही अंतिम संस्कार के समय कोविड-19 गाइडलाइन की पालना भी सुनिश्चित किया जाए. तोमर ने बताया कि नगर निगम उत्तर ने कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने पर मोक्ष धाम पहुंचाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की है, साथ ही अब राज्य सरकार ने नि:शुल्क अंतिम संस्कार करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं इसके लिए नगर निगम की ओर से राज्य सरकार की ओर से भुगतान किया जाएगा.