जोधपुर.ओसियां के सारण नगर निवासी भीयाराम का जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन (Indian army soldier death in Jammu Kashmir) हो गया. जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने भारत माता की जयकारों से आसमान गुंजायमान कर दिया.
शव के साथ आए सैन्य अधिकारियों ने परिवार जनों को तिरंगा भेंट कर ढांढस बंधाया. जवान के पार्थिक देह को आमजन के साथ सेना के अधिकारियों और नेताओं ने श्रदांजलि दी.
सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुआ निधन... पढ़ें:भर्तियों के लिए बार-बार नहीं देना होगा पूरा विवरण, One Time Registration इसी माह हो सकता है शुरू: RPSC Chairman
भीयाराम के पुत्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. तब हर ग्रामवासी की आंखे नम हो गईं. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, सचिन पायलट, हनुमान बेनिवाल ने सोशल मीडिया पर शोक जताया. साथ ही पूर्व केबिनेट मंत्री शम्भूसिंह खेतासर, पूर्व सरपंच लक्ष्मण राम सहित ग्रामीणों ने परिवार जनों के पास पहुंच कर ढांढस बंधाया.
पढ़ें:Protest in Bikaner : बीकानेर में बंद, बवाल और पत्थरबाजी...पुलिस ने भांजी लाठियां
गौरतलब है कि भीयाराम के दो भाई भी फौज में हैं. सबसे बड़ा भाई झुमराम सूबेदार से रिटायर्ड है. तो उनके दोनों पुत्र भी देश की सेवा में लगे हुए हैं. साथ ही उससे छोटे भाई भी भारतीय सेना में हैं. तीनों भाइयों में सबसे छोटे भीयाराम ड्यूटी के दौरान चल बसे. भीयाराम के पिता पैतृक गांव में खेती करते हैं.