राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत और ओमान एयरफोर्स का युद्धाभ्यास: जोधपुर के आसमान में गरजे भारत-ओमान के लड़ाकू विमान - ETV Bharat Rajasthan News

ओमान और भारतीय वायु सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास जोधपुर एयरबेस पर चल रहा (Indian and Oman Air Force joint exercise in Jodhpur) है. इस दौरान दोनों देशों के विमान गजब की कलाकारी और युद्ध कौशल का परिचय देते नजर आए. इस युद्धाभ्यास में भारत का लड़ाकू विमान सुखोई और ओमान का एफ16 शामिल है.

Indian and Oman Air Force joint exercise in Jodhpur
Indian and Oman Air Force joint exercise in Jodhpur

By

Published : Feb 22, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 12:54 PM IST

जोधपुर.भारतीय वायु सेना और ओमान एयर फोर्स के बीच जोधपुर एअरबेस पर चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास ईस्टर्न ब्रिज में दोनों देशों के लड़ाकू विमान आकाश में अलग-अलग फॉरमेशन में प्रेक्टिस कर रहे हैं. इसमें भारत का सुखोई व ओमान का एफ16 शामिल (Oman fighter plane F16 in joint exercise) है.

Indian and Oman Air Force joint exercise in Jodhpur

बुधवार को इस युद्धाभ्यास का अहम दिन है. बुधवार को सुबह से ही इसमें तेजी नजर आएगी. इसके लिए बड़ी संख्या में सिविल फ्लाइट्स के कार्यक्रम बदले गए हैं. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार दोनों देशों के जवान एक—दूसरे के साथ सामंजस्य बनाकर तकनीकी गुर सीख रहे हैं. यह क्रम 25 फरवरी को समाप्त होगा.

Indian and Oman Air Force joint exercise in Jodhpur

पढ़ें:भारत और ओमान एयरफोर्स का युद्धाभ्यास: आसमान में गूंजने लगा लड़ाकू विमानों का शोर

वायु शक्ति के लिए भी तैयारी:इस युद्धाभ्यास के बाद भारतीय वायुसेना का 5 मार्च को पोकरण के चांधण स्थित एअरफोर्स की फायरिंग रेंज में वायु शक्ति 2022 का प्रदर्शन होगा. इसकी तैयारी भी जोरों पर है. इसके लिए राफाल, तेजस सहित व अन्य लड़ाकू जहाज जोधपुर एअरबेस पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Feb 23, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details