जोधपुर.भारत के राजदूत और अफ्रीका के तीन देशों के प्रधानमंत्री के विशिष्ट सलाहकार डॉ. दीपक वोहरा अपने 4 दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को उन्होंने श्वेतास लिटिल एली स्कूल के चेयरमैन पद पर पदभार ग्रहण किया. जोधपुर की यह स्कूल पूरे भारत में ऐसी एकमात्र स्कूल है, जो संगीत से बच्चों को शिक्षा देती है.
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर दीपक वोहरा ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्कूल के चेयरमैन पद पर पदभार क्यों ग्रहण किया, इस बारे में बात की. साथ ही वर्तमान समय में देश के हालातों को लेकर भी उन्होंने मीडिया से बात की. भारतीय राजदूत डॉक्टर दीपक बोहरा पिछले 2 दिनों से जोधपुर दौरे पर है. जहां पर उन्होंने अलग-अलग स्कूल और कॉलेज में जाकर आगामी 10 वर्षों में भारत क्या-क्या बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा, उस बारे में बच्चों को बताया.