जोधपुर. भारत 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अपने नाम करने से चूक गया. इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया. रविवार को हो रहे इस मैच में जोधपुर के गेंदबाज रवि विश्नोई ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारतीय टीम के लिए अपनी तगड़ी दावेदारी पेश की है. इस मैच में रवि ने 4 विकेट लेकर भारत को मैच में बने रहने के लिए बड़ा सहयोग दिया.
वहीं, रवि के परिजन सुबह से ही घर पर भगवान से इस बात की प्रार्थना कर रहे थे कि रवि एक चमत्कारी प्रदर्शन करें, जिससे कि भारत यह मैच जीत जाए. इस मैच को जीताने के लिए रवि ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया लेकिन दुर्भाग्यवश भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान जब रवि ने एक के बाद एक विकेट लिए जाने के बाद उसके घर पर जो जश्न का माहौल था, वो ठंडा पड़ गया.