राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Legends League 2022 : इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराया, मैदान में भिड़े यूसुफ पठान और जॉनसन - LLC First Qualifier Match

राजस्थान में जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में रविवार को लीजेंड लीग के एक रोमांचक मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. मैच के दौरान मैदान में यूसुफ पठान और जॉनसन आपस में भिड़ गए. अन्य खिलाड़ियों और अंपायर ने दोनों को शांत कराया. यहां जानिए मैच का पूरा लेखाजोखा...

India Capitals Beat Bhilwara Kings
इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को दी मात

By

Published : Oct 2, 2022, 10:13 PM IST

जोधपुर.लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पहला क्वालीफायर मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को (India Capitals Beat Bhilwara Kings) शिकस्त दी. भीलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन इस स्कोर का पीछा करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 3 गेंदें शेष रहते हुए 231 बना दिए. इस जीत के साथ ही इंडिया कैपिटल्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सोमवार को दूसरे क्वालीफाई मैच के लिए भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा.

इससे पहले मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उतरी भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान और इंडिया कैपिटल्स के बॉलर जॉनसन के बीच तीखी बहस हुई. पठान ने जॉनसन को धक्का भी दे दिया, फिर अन्य खिलाड़ियों और अंपायर ने दोनों को शांत कराया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स के रॉस टेलर (84) और कैरेबियाई धुरंधर एश्ले नर्स (नाबाद 60) की तूफानी पारियों के दम पर जीत हालिस की. इंडिया कैपिटल्स ने रविवार को जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में जीत हासिल कर लीग क्रिकेट के क्वालीफायर के रोमांचक मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

मैदान में भिड़े यूसुफ पठान और जॉनसन

भीलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे इंडिया कैपिटल्स ने तीन गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. नर्स ने श्रीसंत की गेंद पर छक्का लगाकर इंडिया कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचा दिया. फाइनल में अब इंडिया कैपिटल्स का सामना गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला पांच अक्टूबर को होगा.

227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स ने 43 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए. इनमें कप्तान गौतम गंभीर (1), ड्वैन स्मिथ (24) और हेमिल्टन मसाकाद्जा (10) के विकेट शामिल हैं. इसके पीछे रॉस टेलर ने (84), दिनेश रामदिन (13) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा. हालांकि, रामदिन जल्दी ही श्रीसंत का शिकार बन बैठे. लेकिन टेलर ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद इंडिया कैपिटल्स के स्काेर को 150 के पार तक पहुंचाया.

इंडिया कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने पांच ओवर में 59 रन बनाने थे और टेलर के रूप में (Legends League Matches in Jodhpur) उसकी उम्मीदें कायम थीं. लेकिन तभी टेलर सुदीप त्यागी का शिकार बन बैठे. टेलर ने अपनी पारी के दौरान 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. कीवी बल्लेबाज के आउट होने के बाद इंडिया कैपिटल्स की जीत की उम्मीदें धूमिल होती दिख रही थीं.

अंतिम दो ओवर में जीत के लिए टीम को 28 रन बनाने थे और उसके पास चार विकेट बाकी थे. ऐसे में नर्स ने अपना कैरेबियाई पावर दिखाते हुए तीन गेंद बाकी रहते ही इंडिया कैपिटल्स को चार विकेट से जीत दिला दी. नर्स ने मात्र 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके अलावा लियाम प्लेंकट ने 9 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों के सहारे नाबाद 20 रन बनाए. इससे पहले, भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर माेर्ने वेन विक (4) पवेलियन लौट गए. विक को मिशेल जॉनसन ने क्लीन बोल्ड किया.

पढ़ें :Legend League Cricket: इंडिया कैपिटल्स को हराकर भी क्वालीफाई नहीं कर पाए मणिपाल टाइगर्स

हालांकि, इसके बाद विलियम पोर्टरफील्ड (59) और ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन (65) ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की शतकीय साझेदारी करके भीलवाड़ा किंग्स को मजबूत स्थित में पहुंचाने की कोशिश की. वाॅटसन ने 39 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.67 का रहा. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पंकज सिंह की गेंद पर हमवतन जॉनसन के हाथों लपके गए.

वाॅटसन के आउट हाेने के बाद पोर्टरफील्डने 6 चौके और तीन छक्के की बदौलत 165.62 की स्ट्राइक रेट से (LLC Special Match 2022) अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. पोर्टरफील्ड ने यहां से यूसुफ पठान (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़कर भीलवाड़ा किंग्स को 150 के पार पहुंचाया. पोर्टरफील्ड ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 37 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और तीन छक्के लगाए.

फाइनल फाइव ओवर में पठान ने भी अपना पॉरवर दिखाते हुए (Yusuf Pathan and Johnson Clashed in Field) कुछ अच्छे शॉट लगाए. पठान ने 200 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की बदाैलत 48 और राजेश बिश्नोई ने 327.27 के स्ट्राइक रेट से मात्र 11 गेंदों पर ही 5 चौके और दो छक्के के सहारे 36 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े और भीलवाड़ा किंग्स को 5 विकेट पर 226 रन तक पहुंचा दिया. इंडिया कैपिटल्स के लिए जॉनसन ने दो और लियाम प्लेंकट, पंकज सिंह तथा रजत भाटिया ने एक-एक विकेट चटकाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details