जोधपुर.लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पहला क्वालीफायर मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को (India Capitals Beat Bhilwara Kings) शिकस्त दी. भीलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन इस स्कोर का पीछा करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 3 गेंदें शेष रहते हुए 231 बना दिए. इस जीत के साथ ही इंडिया कैपिटल्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सोमवार को दूसरे क्वालीफाई मैच के लिए भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा.
इससे पहले मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उतरी भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान और इंडिया कैपिटल्स के बॉलर जॉनसन के बीच तीखी बहस हुई. पठान ने जॉनसन को धक्का भी दे दिया, फिर अन्य खिलाड़ियों और अंपायर ने दोनों को शांत कराया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स के रॉस टेलर (84) और कैरेबियाई धुरंधर एश्ले नर्स (नाबाद 60) की तूफानी पारियों के दम पर जीत हालिस की. इंडिया कैपिटल्स ने रविवार को जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में जीत हासिल कर लीग क्रिकेट के क्वालीफायर के रोमांचक मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
भीलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे इंडिया कैपिटल्स ने तीन गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. नर्स ने श्रीसंत की गेंद पर छक्का लगाकर इंडिया कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचा दिया. फाइनल में अब इंडिया कैपिटल्स का सामना गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला पांच अक्टूबर को होगा.
227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स ने 43 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए. इनमें कप्तान गौतम गंभीर (1), ड्वैन स्मिथ (24) और हेमिल्टन मसाकाद्जा (10) के विकेट शामिल हैं. इसके पीछे रॉस टेलर ने (84), दिनेश रामदिन (13) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा. हालांकि, रामदिन जल्दी ही श्रीसंत का शिकार बन बैठे. लेकिन टेलर ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद इंडिया कैपिटल्स के स्काेर को 150 के पार तक पहुंचाया.
इंडिया कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने पांच ओवर में 59 रन बनाने थे और टेलर के रूप में (Legends League Matches in Jodhpur) उसकी उम्मीदें कायम थीं. लेकिन तभी टेलर सुदीप त्यागी का शिकार बन बैठे. टेलर ने अपनी पारी के दौरान 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. कीवी बल्लेबाज के आउट होने के बाद इंडिया कैपिटल्स की जीत की उम्मीदें धूमिल होती दिख रही थीं.