राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में दिखेगा राफेल का दम, भारत और फ्रांस के बीच होगा युद्धाभ्यास - Rajasthan News

भारत और फ्रांस के बीच जोधपुर में बुधवार को युद्धाभ्यास होगा. यह युद्धाभ्यास 24 जनवरी तक चलेगा. रेगिस्तान में होने के कारण इस युद्धाभ्यास को 'डेजर्ट नाइट' नाम दिया गया है. जोधपुर एयरबेस पर चलने वाले इस युद्धाभ्यास के दौरान भारत और फ्रांस के फाइटर्स जेट राफेल के बीच मुकाबला होगा.

Maneuvers between India and France,  Indian Air Force
भारत और फ्रांस के बीच होगा युद्धाभ्यास

By

Published : Jan 18, 2021, 11:56 PM IST

जोधपुर.जिले के वायु सेना स्टेशन पर युद्धाभ्यास के लिए 500 भारत के लड़ाकू विमान मंगलवार को पहुंचेंगे. बुधवार को जोधपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारत और फ्रांस के फाइटर्स जेट राफेल का मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि यह काफी ऊंचाई पर होगा. जोधपुर एयरबेस पर चलने वाले इस युद्धाभ्यास को 'डेजर्ट नाइट' नाम दिया गया है.

जानकारी के अनुसार यह मुकाबला 'डेजर्ट नाइट' नाम के युद्धाभ्यास में होगा, जो जोधपुर एयरबेस पर 20 से 24 जनवरी तक चलेगा. फ्रांस की वायु सेना का एक बड़ा बेड़ा एशिया में वर्तमान में तैनात है, जिसे स्काई रॉस कहा जाता है. वहीं से फ्रांस के राफेल उड़कर जोधपुर आएंगे. भारत की ओर से हाल ही में वायुसेना का भाग बने राफेल और सुखोई सहित अन्य लड़ाकू विमान भी इस युद्धाभ्यास का हिस्सा बनेंगे.

पढ़ें-जैसलमेर में झोपड़ी में लगी आग, 6 महीने के बच्चे की जलने से मौत

इस युद्धाभ्यास में खासतौर से पिछले कुछ महीनों से राफेल उड़ा रहे भारतीय पायलट अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे और अनुभव हासिल करेंगे. वायु सेना के विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में होने जा रहे इस युद्धाभ्यास के लिए जोधपुर और पश्चिम राजस्थान एकमात्र विकल्प है, जहां आसमान साफ रहता है और लड़ाकू विमान लंबी उड़ान भर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details