राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: महामंदिर इलाके में बढ़ती चोरी की वारदातों से आमजन परेशान, थाने पहुंच कर किया विरोध - increasing theft incidents

जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. लोगों का कहना है कि नशे के आदी युवक अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है. लोगों ने इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है.

jodhpur news,  increasing theft incidents,  theft incidents in jodhpur
बढ़ती चोरी की वारदातों से आमजन परेशान

By

Published : Jul 18, 2020, 8:15 PM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर थाना इलाके के बीजेएस इलाके में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. जिससे शहरवासी परेशान हैं. शनिवार को चोरी की वारदातों को लेकर कॉलोनी के लोगों ने महामंदिर थाने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवाया. इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने थाना अधिकारी से मुलाकात कर इलाके में गश्त बढ़ाने और पिछले दिनों में हुई चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते पुलिस ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वो इसको लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग

बीजेएस गांधीपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी में नशे के आदी युवकों का जमावड़ा बढ़ रहा है. नशे की लत को पूरा करने के लिए ये लोग कॉलोनी में घरों और दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कॉलोनी में पुलिस की नियमित गश्त नहीं होने के कारण यह आरोपी नशे की पूर्ति करने के लिए दुकानों और मकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

पढ़ें:टोंक में चोरों ने पीएचसी को बनाया निशाना, CCTV सिस्टम सहित लाखों का सामान पार

कॉलोनी के लोगों ने थाना अधिकारी से इलाके में गश्त को बढ़ाने के साथ ही बाजार में होमगार्ड के जवान तैनात करने की मांग की. कॉलोनीवासी इस दौरान काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं की गई तो वो पुलिस कमिश्नर को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे. प्रदेशभर में आए दिन चोरी, लूट, डकैती की वारदातें बढ़ती जा रही है. जिनपर पुलिस प्रशासन को तुरंत एक्शन लेकर लगाम लगाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details