जोधपुर.कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन C को ज्यादा कारगर माना गया है. इसके अलावा विटामिन B और D भी फायदेमंद है. डॉक्टर्स भी मरीजों को इनसे जुड़ी दवाइयां लिख रहे हैं. खासतौर से विटामिन सी की डिमांड मार्केट में इन दिनों तेजी से बढ़ी है.
फार्मा बाजार के जानकारों का कहना है कि विटामिन सी की टेबलेट की बिक्री में 15 फीसदी उछाल आया है. यह और ज्यादा भी हो सकता है. लेकिन कोरोना के संदिग्ध और पॉजिटिव रोगियों का उपचार सरकारी स्तर पर ज्यादा होने से सरकारी आपूर्ति की दवाइयां ही मिल रही हैं. बाजार में विटामिन C के टेबलेटों की बिक्री लगातार बढ़ रही है.
एक तरफ तो जोधपुर के बाजार में इसकी उपलब्धता बनी हुई है, लेकिन दूसरी ओर एंटीबायोटिक की बिक्री में गिरावट आ रही है. दवा व्यापारियों का कहना है कि एंटीबायोटिन का प्रिस्किप्शन नहीं मिलने से ये दवाइयां बिकना बंद हो गई हैं. इसके अलावा ज्यादातर रोगी कोरोना के चलते सरकारी अस्पतालों में जाते हैं, वहां पर एंटीबायोटिक की जगह इम्युनिटी बढ़ाने की दवाइयां पर जोर रहता है. जिसमें विटामिन C, B और D लिखी जाती है.
यहां तक की एजिथ्रोमाइसिन जो सर्वाधिक बिकने वाला एंटीबायोटिक था. उसकी बिक्री कोरोना काल में 25 फीसदी कम हो गई है. जबकि इसका उपयोग कोरोना में सरकारी अस्प्तालों में बिना लक्षणों वालों मरीजों में किया जाता है. फार्मासिस्ट बताते हैं कि इंजेक्टेबल एंटीबोयोटिक, जो कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों को लगाया जाता है, उसकी खपत तो है, लेकिन वे भी सरकारी अस्पताल में ही काम आ रहे हैं.
क्या है विटामिन सी
विटामिन सी को एस्कॉर्बिक एसिड के नाम से भी जाना जाता है. यह हमारे शरीर की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए अति आवश्यक पोषक तत्वों में से एक है. विटामिन सी केवल इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य स्पनपायी जानवरों के लिए भी जरूरी है. फर्क सिर्फ इतना है कि बहुत से स्तनपायी जानवर अपने शरीर की कोशिकाओं की मदद से विटामिन उत्पन्न कर लेते हैं, जबकि मानव, गुरिल्ला इत्यादि ऐसा नहीं कर सकते. यही वजह है कि हमारे लिए विटामिन सी से भरपूर फल व सब्जियों या फिर सप्लीमेंट्स का सेवन करना जरूरी हो जाता है. हेल्दी रहने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप इसकी सही क्वॉन्टिटी लें और सही टाइम पर लें.
यह भी पढ़ें :SPECIAL: लॉकडाउन में कम हुई बिजली खपत... अब फिर बढ़ी, रिकवरी में भी JVVNL ने तोड़े रिकॉर्ड