राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिनोवेटेड बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का लोकार्पण, RCA खोलेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी

रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में रिनोवेटेड बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का (Renovation of Barkatullah Khan Stadium) लोकार्पण किया. इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण और एसोसिएशन के बीच एमओयू साइन हुआ. वहीं, जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए अनुमति की घोषणा कर दी गई है.

Inauguration of Renovated Barkatullah Khan Stadium
रिनोवेटेड बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का लोकार्पण

By

Published : Sep 18, 2022, 8:23 PM IST

जोधपुर. शहर में रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने रिनोवेटेड बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का लोकार्पण किया. इस दौरान स्टेडियम का जिम्मा रविवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (MoU between JDA and RCA) को मिल गया. लोकार्पण समारोह के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण और एसोसिएशन के बीच एमओयू साइन हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की मौजूदगी में आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने इस पर साइन किए.

स्टेडियम के नवीनीकरण कार्यों के लोकार्पण समारोह (Inauguration of Renovated Barkatullah Khan Stadium) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे यहां प्रतिभा की कमी नहीं है. हम खेलों को प्राथमिकता दे रहे हैं. क्रिकेट को भी हम अन्य खेलों के साथ बढ़ावा दे रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी और अध्यक्ष वैभव गहलोत की मांग पर जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए अनुमति की घोषणा कर दी. गहलोत ने कहा कि सरकार का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा.

रिनोवेटेड बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का लोकार्पण

पढ़ें.Bharatpur Lohagarh Stadium: साढ़े 7 करोड़ की लागत से तैयार होगा मल्टीपरपज इनडोर हॉल, वर्कऑर्डर जारी

उन्होंने कहा कि एकेडमी खुलने से मारवाड़ के युवाओं को (International cricket academy in Jodhpur) प्रतिभाओं को मौका मिलेगा. गहलोत ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण तीन दशक पहले हुआ था, लेकिन उपयोग अब होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की अन्य योजनाओं को लेकर भी लोगों को बताया कि समाज के हर वर्ग के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे यहां के केंद्र में मंत्री हैं, उनको राजीव गांधी लिफ्ट नहर के तीसरे फेज के लिए इमदाद देनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना के लिए भी सरकार से बात कर राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाना चाहिए. कार्यक्रम को विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने संबोधित किया. जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का रिनोवेशन 30 करोड़ की लागत से जोधपुर विकास प्राधिकरण ने करवाया है. वहीं, 30 सितंबर से इस स्टेडियम में लीजेंड लीग क्रिकेट के तीन मैच होंगे.

पढे़ं.रिनोवेट बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का कल मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

अनुमति मिली, जल्द प्लान बनाएंगे :समारोह में वैभव गहलोत ने कहा कि आरसीए (Legend League match in Jodhpur) अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री जी पूछा करते थे कि जोधपुर में मैच कब होंगे? हमने इसके लिए काम शुरू किया. सरकार ने इसके लिए बजट की घोषणा की. स्टेडियम का नवीनीकरण हुआ. आज हम सब का नया रूप देख रहे हैं. अब मैचों का सिलसिला भी शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम को बनाने में जेडीए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पूरी मेहनत की है. इसके अलावा आरसीए तकनीकी विशेषज्ञों ने भी मेहनत की. इसकी वजह से आज ये नया स्वरूप हमारे सामने है.

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह बाद लीजेंड लीग के मैच होने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने एकेडमी खोलने की अनुमति दे दी है. हम जल्दी इसका प्लान बनाएंगे और एग्जीक्यूट करेंगे. जिससे मारवाड़ की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके. समारोह में वैभव गहलोत ने मुख्यमंत्री से मांग रखी कि अगर वह स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी खोलने की अनुमति देते हैं तो अंतरराष्ट्रीय स्तर की अकादमी स्थापित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details