जोधपुर.कोरोना को लेकर चिंता की बात यह है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी की गई सूची में शहर की मदेरणा कॉलोनी के भदवासिया क्षेत्र में एक ही परिवार के 26 लोग पॉजिटिव आए हैं. यह सभी एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे. इसके अलावा कलाल कॉलोनी में भी 11 लोग पॉजिटिव आए हैं. यह सभी एक शोक सभा में शामिल हुए थे.
कलेक्टर ने देखी शहर की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर में अनलॉक के नियमों की पालना नहीं हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे परिवारों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी संकेत दिए हैं. बुधवार को जोधपुर एम्स में कलाल कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय द्रोपदी देवी की भी उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई. शहर में अब तक कुल कोरोना से 63 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 हजार 356 कुल पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 2 हजार 588 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वर्तमान में 705 एक्टिव केस जोधपुर में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ेंःडॉक्टर का निलंबन आदेश और हेड क्वॉटर बदलने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक
इधर, बुधवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने भी शहर के कई पूर्व में कंटेनमेंट जोन रहे इलाकों का दौरा किया. साथ ही वहां की स्वास्थ्य सेवाएं देखी. कलेक्टर ने बताया कि फील्ड विजिट में यह जानने की कोशिश की गई है कि कोरोना को रोकने के लिए किस तरह के उपाय करने हैं. अगर मृत्यु दर बढ़ती है तो इसको लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा.
कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिस आक्रामक गति से शहर में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है, वह जारी रहेगी. सिर्फ टेस्टिंग के बूते ही संक्रमण को रोका जा सकता है. जिला कलेक्टर ने शहर के प्रतापनगर जालोरी गेट नवजोत किया मथुरादास माथुर अस्पताल और बोरानाडा स्थित कोविड सेंटर का दौरा किया. एमडीएम अस्पताल का दौरा करते समय कलेक्टर ने एक बार फिर एमडीएम में कोरोना उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड शुरू करने के संकेत दिए हैं. क्योंकि मंगलवार और बुधवार को शहर में पौने तीन सौ कोरोना के मरीज सामने आ गए हैं.