जोधपुर. प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने और मास्क वितरण करने के लिए जोधपुर नगर-निगम उत्तर की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान की कड़ी में नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार और शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी सड़कों पर उतर कर लोगों को महामारी को जागरूक करने के साथ मास्क भी वितरित किया.
हालांकि यह बात अलग है कि जब दोनों महिला नेता सड़क पर उतरीं तो उनके साथ काफी लोग थे. महापौर से पूछा गया कि आपके साथ ही काफी भीड़ चल रही है तो उनका कहना था कि भीड़ नहीं है सब लोग अलग-अलग चल रहे हैं. हम लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. इसी तरह शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शिता के चलते प्रदेश में कोरोना उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ की गई है.