राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाने वाले छात्र नेताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई, अब तक 6 मामले दर्ज

जोधपुर स्थित JNVU में छात्र संघ चुनाव नजदीक आ गए हैं. ऐसे में जोधपुर पुलिस छात्र नेताओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने को लेकर सख्त हो गई है. यदि ऐसा करते हुए कोई भी पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Poster ban on Jnvu wall

By

Published : Jul 29, 2019, 4:24 PM IST

जोधपुर.जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर छात्र संघ चुनाव 2019 नजदीक आने वाले हैं. इसको लेकर सभी छात्र संगठनों द्वारा तैयारियां जोरों पर है. छात्र नेताओं द्वारा अपनी-अपनी दावेदारी भी पेश की जा रही है, जिसको लेकर छात्र नेता दिन-प्रतिदिन छात्र हितों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ऐसे में छात्र नेताओं द्वारा जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं. लेकिन अब जोधपुर पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने वाले छात्र-छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी. साथ ही पुलिस द्वारा पोस्टर बनाने वाली प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों पर भी मामला दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर : मोर्चरी में भरा पानी, फौजी के शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम

जोधपुर पुलिस डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर पुलिस सख्त हो चुकी है. सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाने वाले छात्र नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी. पुलिस ने अब तक छह छात्र नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने और लिंगदोह कमेटी के नियमों की अवमानना करने को लेकर मामले भी दर्ज करवाए हैं.

सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाने वाले छात्र नेताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में कार्यकर्ता के साथ मारपीट को लेकर वीएचपी ने किया थाने का घेराव

डीसीपी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने वाले 6 छात्र नेताओं के खिलाफ उदय मंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही अगर आने वाले समय में भी छात्र नेताओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी के अनुसार छात्र संघ चुनाव में गाड़ियों पर पोस्टर लगाना, सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाना यह सभी लिंगदोह कमेटी के नियमों की श्रेणी में नहीं आता है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details