राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टोल नाके पर ठांय-ठांय...कर्मचारियों ने मांगे पैसे तो बरसा दी गोलियां - जोधपुर की खबर

जोधपुर-नागौर नेशनल हाइवे पर टोलकर्मियों को टोल मांगना महंगा पड़ गया. युवक टोल देने के बजाए वहां फायरिंग कर फरार हो गए.

toll plaza on firing, jodhpur-nagaur national highway, टोलकर्मियों पर फायरिंग

By

Published : Aug 10, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 8:58 PM IST

जोधपुर.जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के हौसलें किस तरह बुलंद हैं. इसकी बानगी एक बार फिर कड़वड़ थाना इलाके के जोधपुर-नागौर नेशनल हाइवे पर नेतड़ा टोल प्लाजा पर देखने को मिली.

टोलकर्मियों पर युवकों ने की फायरिंग

बता दें कि स्विफ्ट सवार तीन युवक टोल प्लाजा पर पहुंचे. ऐसे में टोल कर्मियों ने उन युवाओं से टोल मांगा. इस दौरान टोल देने की बजाय युवक कर्मचारियों पर पिस्टल तानकर फायरिंग कर दिए. हालांकि कर्मचारी मौके से जान बचाकर भाग गए, जिससे किसी कर्मचारी को गोली तो नहीं लगी. लेकिन इस तरह टोल पर हुई फायरिंग की घटना से कर्मचारी भी दहशत में आ गए.

यह भी पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से: ईटीवी की मुहिम का असर...जलशक्ति मंत्री ने कहा- 'जहरीले पानी' को रोकने के लिए होंगे हर संभव प्रयास

वहीं, फायरिंग के बाद आरोपी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. आरोपियों की यह पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस संबंध में टोल के शिफ्ट इंचार्ज यमन शर्मा ने कड़वड़ थाने में रिपोर्ट दी है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कर्मचारी ने दी रिपोर्ट में बताया कि टोल मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से दो फायर किए. इसके बाद महाराष्ट्र नंबर की कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details