जोधपुर. शहर में तुलसीराम खटीक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दलित समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैतृक निवास पर धरना दिया और पुलिस के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए हैं.
दलित समाज लगातार पुलिस पर हमलावार है. दलित समाज का कहना है कि तुलसीराम की हत्या कर उसे जलाया गया था. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था लेकिन दलित समाज ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.
मामला तब बढ़ा जब दलितों ने अपनी मांग को लेकर साइकिल रैली निकाली. इस रैली को लेकर शहर की महामंदिर थाना पुलिस ने समाज के पदाधिकारियों पर महामारी एक्ट की धाराएं लगाकर मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद महंगाई को लेकर वैभव गहलोत की ओर से निकाली गई साइकिल रैली पर समाज उग्र हो गया. दलित समाज ने सीधे पुलिस पर सवाल उठा दिया. कहा कि दलितों की रैली पर पुलिस ने महामारी एक्ट लगाया और अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की रैली में पुलिस उन्हें सुरक्षा देती चल रही थी.