राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार को डर, जोधपुर के आंकड़े सामने आए तो होगी राजनीति... - प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी

जोधपुर में रविवार को उप मुख्य सचेतक और जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि सरकार को डर है कि अगर मुख्यमंत्री के गृह नगर जोधपुर में कोरोना की भयावता से जुड़े सही आंकड़े सामने आ गए तो राजनीति हो जाएगी. इसके चलते सरकार लंबे समय से जोधपुर के कोरोना संक्रमण के आधिकारिक आंकड़े छुपा रही थी.

jodhpur news, rajasthan news
प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Oct 4, 2020, 10:12 PM IST

जोधपुर. सरकार को डर है कि अगर मुख्यमंत्री के गृह नगर जोधपुर में कोरोना की भयावता से जुड़े सही आंकड़े सामने आ गए तो राजनीति हो जाएगी. इसके चलते सरकार लंबे समय से जोधपुर के कोरोना संक्रमण के आधिकारिक आंकड़े छुपा रही थी. इस बात की पुष्टि राज्य सरकार के उप मुख्य सचेतक और जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आंकड़ों से पूछे गए सवाल के जवाब में खुद ही कर दी.

प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, चौधरी शनिवार को जोधपुर आए थे आते ही उनसे पत्रकारों ने पूछा था कि जोधपुर में कितने कोरोना के मरीज हैं तो उनका मैं पूछ कर बताऊंगा. रविवार को ज्योही प्रेस वार्ता शुरू हुई उन पर फिर सवाल दागा गया आखिरकार जोधपुर की स्थिति क्या है. तो उन्होंने कहा कि आप लोगों के लिए आंकड़े जरूरी हैं, क्योंकि आप पत्रकार हो, लेकिन हम मानते हैं कि ये राजनीति का वक्त नही है.

चौधरी से पूछा गया कि राजनीतिक कौन कर रहा है? इसका जवाब क्यों नहीं दिया अलबत्ता ये कहने लगे मैं बताऊंगा कितने आंकड़े हैं. जब भी जिसको जरूरत हो मेरे से पूछ ले. आखिरकार उन्होंने बताया कि जोधपुर में अब तक 28,476 कोरोना के मामले आ चुके हैं जबकि 350 रोगियों की मौत हो चुकी है. तो फिर उनसे पूछा गया राज्य सरकार की जो रिपोर्ट आती है उसमें और इसमें बड़ा फर्क क्यों है. उस रिपोर्ट में अभी तक जोधपुर में सिर्फ 21 हजार कोरोना के मामले बताए गए हैं और 147 लोगों की मौत क्यों बताई जा रही है?

चौधरी ने कहा कि अगर आप लोगों के पास आंकड़े हैं तो मुझे बताएं, लेकिन जब उन्हें याद दिलाया गया कि कुछ देर पहले उन्होंने कहा था कि अशोक गहलोत कहते हैं कि हर गलती कीमत मांगती है तो जनता को गुमराह करने वाले आंकड़े जारी करने वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी. इस सवाल पर वे मौन साध गए. ये कहने लगे की में इसका पता करूंगा.

पढ़ें-जोधपुरः लड़की देखने आई महिला के साथ परिचित युवक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

गौरतलब है कि जोधपुर में स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने अंतिम बार 30 अगस्त को आधिकारिक आंकड़े जारी किए थे. जिसमें जोधपुर में 12,621 मरीज पर 153 मौतें बताई गई थी. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने यहां पर आंकड़े जारी करने पर रोक लगा दी. राज्य स्तर पर जारी होने वाली रिपोर्ट में जोधपुर में अब तक 21 हजार रोगी हुए 147 मौतें बताई गई है. यानी कि प्रभारी मंत्री की ओऱ से बताए गए आंकड़ों में बड़ा फर्क है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details