जोधपुर. हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी हिस्ट्रीशीटर वक्रम सिंह को पुलिस ने उसी के गांव नांदिया से गिरफ्तार किया है. कुछ देर पहले डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्रम सिंह को आज तड़के गिरफ्तार किया गया है. उससे जोधपुर पुलिस के साथ-साथ भीलवाड़ा कांस्टेबल हत्याकांड के लिए बनाई गई टीम के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं.
पढ़ें :मनोहर की गिरफ्तारी ने जोधपुर में गैंगवार को टाला, साजिश की ये कहानी सुन आप भी रह जाएंगे दंग
पढ़ें :जोधपुर में गैंगवार: महाशिवरात्रि पर मंदिर जा रहे हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली
विक्रम सिंह से पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके और हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजू फौजी के बीच क्या बातचीत हुई और वह राजू फौजी के ठिकानों को लेकर क्या-क्या जानता है ?सुपारी देने के मामले में पुलिस को अब लवजीत सिंह की तलाश है.
कैलाश मंजू को मरवाने के लिए एक हुए दोनों हिस्ट्रीशीटर- कैलाश मांजू के कहने पर इस वर्ष महाशिवरात्रि के दिन उसके आदमी राकेश मांजू ने विक्रम सिंह पर डाली बाई मंदिर के पास फायरिंग की थी. हालांकि, इस फायरिंग में विक्रम सिंह बच गया. उसके पेट के निचले हिस्से में गोली लगी थी.
पढ़ें :हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग करने का आरोपी राकेश मांजू गिरफ्तार
इसके बाद से ही विक्रम सिंह ने कैलाश मांजू को ठिकाने लगाने के प्रयास शुरू कर दिए. इस कड़ी में उसका साथ हिस्ट्रीशीटर दिनेश अंबानी ने दिया और सुभाष कड़वासरा के मार्फत राजू फौजी ने कैलाश मांजू को मारने के लिए 80 लाख रुपये में सुपारी ली थी. सोमवार को ही पुलिस ने इसका खुलासा किया था. पुलिस ने प्रकरण में 4 लोगों को गिरफ्तार किया और 15 लाख भी बरामद किए थे.