जोधपुर. गुस्से में बस को आग के हवाले करने वाले बस संचालक का नाम गुलाब सिंह है जिसने रंजिश और गुस्से की वजह से एक यात्री बस को आग लगा (Angry Owner Set Bus Ablaze in Jodhpur) दी. मामला बस संचालकों के आपसी विवाद से जुड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला?
जैसलमेर से फलसूंड (Jaisalmer To Phalsund) की ओर जा रही बस को आग लगाने की वारदातशेरगढ़ थाना (Shergarh Of Jodhpur ) क्षेत्र में हुई. शनिवार को दो निजी बस संचालकों के आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी में आग लगा दी. हालांकि आग लगाने से पहले यात्रियों से भरी पूरी बस को खाली करवाया गया और उसके बाद उसे आग के हवाले किया गया कुछ देर में ही पूरी बस जलकर खाक हो गई. शेरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र व फलसूंड के बीच में यह घटना हुई थी.