राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Police Action : एमपी से 12 हजार में पिस्टल लाकर जोधपुर में 20 हजार में बेचते थे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार...6 पिस्टल बरामद - जोधपुर में अवैध हथियार की सप्लाई

जोधपुर पुलिस ने हथियार बेचने की फिराक (illegal weapons smuggling in Jodhpur) में खड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार करके 6 पिस्टल और 10 कारतूस बरामक किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक मध्यप्रदेश से हथियार (Weapons smuggled from Madhya Pradesh) लेकर आए थे.

illegal weapon business in Jodhpur
जोधपुर में अवैध हथियार की सप्लाई

By

Published : Feb 15, 2022, 9:34 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम और रातानाडा थाने ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार (illegal weapons smuggling in Jodhpur) किया है. दोनों युवकों से 6 पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों युवक हथियार बेचने के फिराक में थे.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिस्टल मध्य प्रदेश से लाए गए थे. एक पिस्टल 12 हजार रुपए में लाकर यहां 20 से 25 हजार में बेचते है. सीएसटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रकाशराम को सूचना मिली कि रातानाडा थाना क्षेत्र के डिफेंस लैब इलाके में बिलाड़ा के बरना गांव निवासी सुनील जाट हथियार बेचने की फिराक में खड़ा है. इस पर एक टीम भेजी गई और युवक को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. उसने अपना नाम सुनील जाट बताया. उसके कब्जे से चार पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें- हथियार तस्करी पर जयपुर पुलिस का खुलासा: UP MP से राजस्थान में हो रही एंट्री, राजधानी से पूरे प्रदेश में हो रहे Weapon सप्लाई

पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक साथी एमबीएम इंजीनियर के पास हथियार बेचने के लिए गया है. उसका नाम भारत कडेला है. जिस पर एक टीम को वहां भेजा गया. वहां पर भरत कड़ेला नाम का युवक पुलिस को मिला. जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर तलाशी ली. उसके पास से दो पिस्टल और पांच कारतूस मिले उसने बताया कि यह हथियार (Weapons smuggled from Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश के धार जिले से 12 हजार रुपए प्रति पिस्टल के भाव से लेकर आए थे. यहां बेचने के लिए आए थे. पुलिस की टीमें दोनों से पूछताछ कर हथियार खरीदने के लिए जिन लोगों ने इनसे संपर्क किया है उनका पता लगा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details