राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खनन रोकने गई वन विभाग की टीम को सरपंच की 'धमकी'...चले जाइये, वरना आपके साथ मारपीट हो जाएगी - jodhpur mining case

इलाके में सैंड स्टोन के लगातार अवैध खनन की शिकायतों पर वन विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची. करीब 40-50 लोगों ने टीम को घेर लिया. इसके बाद कथित तौर पर सरपंच का फोन आया और जब्त मशीनरी भी विभाग की टीम के हाथ से निकल गई.

By

Published : Jul 16, 2021, 5:15 PM IST

जोधपुर.चोरी और सीना जोरी की कहावत आपने सुनी होगी. राजस्थान में अवैध खनन पर यह कहावत चरितार्थ हो रही है. जोधपुर के आसपास के इलाकों में लगातार अवैध खनन हो रहा है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस पर अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं. ऐसे में सरकारी मशनरी हरकत में आने लगी है.

लेकिन इसके बावजूद राजनीतिक पहुंच वाले माफिया आज भी सरकारी मशीनरी को धता बताकर अवैध खनन में जुटे हैं. बड़ली क्षेत्र में सैंड स्टोन के अवैध खनन को रोकने पहुंची वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी को पहले तो स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

इसके बाद मौके से जब्त किए गए ट्रैक्टर और कम्प्रेशर को भी खनन माफिया जोर-जबरदस्ती छीन कर ले गए. इसको लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी जय किशन राजपुरोहित ने राजीव गांधी थाना में चोखा सरपंच चुन्नीलाल टाक सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- RPSC रिश्वत केस : जयपुर ACB ने दोनों आरोपियों को अजमेर एसीबी कोर्ट में किया पेश...30 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा

राजीव गांधी नगर थाना के उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी ने वन अधिकारी आर्यन विश्नोई को कार्रवाई के लिए भेजा था. वन विभाग की टीम को देखकर अवैध खनन कर रहे लोग मशनरी छोड़कर भाग गए. कुछ देर बाद बड़ी संख्या में लोग आए और विरोध करने लगे.

एक व्यक्ति ने वन अधिकारी आरएन विश्नोई को फोन पर बात करवाई और कहा कि हमें यहां खनन करने की इजाजत चौखा सरपंच चुन्नीलाल ने दी है. इस पर फोन पर बात करते हुए चुन्नीलाल ने आरएन विश्नोई को धमकाया कि यहां से चले जाइए वरना आपके साथ मारपीट हो जाएगी. मशीनें छोड़ दीजिए.

विश्नोई ने इनकार कर दिया तो कुछ देर बाद चार-पांच लोग ट्रैक्टर और अवैध खनन में लगे कंप्रेसर को जबरदस्ती वन विभाग की टीम से छीन कर ले गए. इसको लेकर सरपंच चुन्नीलाल व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details