जोधपुर.जिले की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने सोमवार को सेक्टर 21 क्षेत्र में स्थित आवासन मंडल की बंद पड़ी सब्जी मंडी से 8 अवैध शराब की पेटियां बरामद की. पुलिस ने मोहल्लेवासियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सब्जी मंडी में बनी छोटी-छोटी दुकानों के अंदर पड़ी अवैध शराब को जब्त किया.
बता दें कि पुलिस ने मौके से देसी और अंग्रेजी शराब सहित बीयर के कार्टूनों को भी जब्त किया है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर गोपाराम ने बताया कि, मोहल्ला निवासियों ने सूचना दी कि यहां पर शाम रात्रि के समय अवैध शराब बिकती है. साथ ही इलाके में शराबियों का जमावड़ा रहता है. इस पर पुलिस ने सुबह करीब 11 बजे के आसपास सब्जी मंडी इलाके में दबिश दी.