राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IIT जोधपुर की प्रोफेसर वंदना शर्मा का कोरोना से निधन - Rajasthan News

कोरोना वायरस से संक्रमित जोधपुर IIT की सहायक प्रोफेसर डॉ. वंदना शर्मा का निधन हो गया. आईआईटी जोधपुर में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है.

Vandana Sharma died from Corona,  Vandana Sharma passed away
प्रोफेसर वंदना शर्मा का कोरोना से निधन

By

Published : May 16, 2021, 7:21 PM IST

जोधपुर.जिलेमें जानलेवा बन चुके कोरोना ने रविवार को गणित की एक प्रतिभाशाली सहायक प्रोफेसर को छीन लिया. IIT जोधपुर में सहायक प्रोफेसर डॉ. वंदना शर्मा का कोरोना संक्रमित होने के बाद AIIMS में इलाज चल रहा था, जिनका रविवार को निधन हो गया. आईआईटी जोधपुर में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है. यहां पर अब तक 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

पढ़ें- कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख

बता दें, आईआईटी में सहायक प्रोफेसर डॉ. वंदना बहुत प्रतिभाशाली शिक्षकों में से एक थीं. उनके निधन से पूरी आईआईटी में शोक की लहर छा गई. आईआईटी के निदेशक डॉ. शांतनु चौधरी ने इसे बेहद दुखद बताते हुए प्रोफेसर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.

डॉ. वंदना शर्मा मूलतः नोएडा की रहने वाली थी. उन्होंने आईआईटी मद्रास से मास्टर्स किया था. इसके बाद अमेरिका की ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी से वर्ष 2013 में डॉक्टरेट किया था. वर्ष 2014 से 2019 तक उन्होंने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कार्य किया. 2019 में उन्होंने आईआईटी जोधपुर ज्वाइन किया था.

उल्लेखनीय है कि जोधपुर आईआईटी में वर्तमान में आवासीय परिसर में कई शिक्षक और छात्रावास परिसर में स्टूडेंट रह रहे हैं, जिनमें ज्यादातर के प्रैक्टिकल हो रहे हैं. अपने शिक्षकों और स्टूडेंट्स को कोरोना से बचाने के लिए आईआईटी प्रबंधन ने कई इंतजाम भी कर रखे हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक 225 से ज्यादा मामले यहां सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details