जोधपुर.शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन सोमवार को जोधपुर पहुंचे. साथ ही दूसरी ओर राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने एम्स सहित अन्य अस्पतालों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी.
सरकारी अस्पतालों के ICU में बढेंगे बेड महाजन ने सर्किट हाउस में कोरोना के वर्तमान हालात व व्यवस्थाआों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की. महाजन ने बताया कि जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अन्य व्यवस्थाओं को भी और मजबूत किया जाएगा. सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर के साथ बैठक के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व सीएमएचओ को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों होने वाले आयोजन पर प्रशासन की पुख्ता नजर रहेगी. जिससे संक्रमण के विस्तार को रोका जा सके. संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर बनी कमेटी के साथ एम्स सहित निजी अस्पतालों का दौरा किया. उनके साथ आयोग के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित भी थे.
पढ़ें:वंशवाद पर बोले निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला, कहा- सभी बड़े नेता अपने पारिवारिक सदस्यों को चुनाव लड़वा रहे हैं
संभागीय आयुक्त को इन अस्पतालों की व्यवस्था की रिपोर्ट आयोग को भेजनी है. गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी के परिवाद पर आयोग ने यह निर्देश दिया था. परिवाद में निजी अस्पतालों में मरीजों से लूट व एम्स में सिफारिश पर ही भर्ती की बात कही गई थी.