जोधपुर. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीसरी बार रविवार को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही केजरीवाल की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है. लोकप्रियता का असर इस कदर है कि 5 दिन बाद जिस दूल्हे की शादी है, उसने अपने शादी के कार्ड पर आई लव केजरीवाल लिखवाया लिया है.
कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल' इस दूल्हे का नाम नीलेश है. जो कि जोधपुर के बालेसर क्षेत्र का रहने वाला है. नीलेश खुद एक आयुर्वेद नर्स है और वर्तमान में निजी अस्पताल में कार्यरत है. नीलेश का विवाह 21 फरवरी को होना है. और वह केजरीवाल का इतना बड़ा समर्थक है, कि उसने अपनी शादी के कार्ड पर आई लव केजरीवाल छपवा लिया है.
निलेश अपनी इस दीवानगी के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि, वे केजरीवाल का इसलिए सर्मथन करते हैं, क्योंकि उनकी अन्ना आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. साथ ही दिल्ली में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने जिस तरीके से आमजन की भलाई में कार्य किए, और दिल्ली को आगे बढ़ाया है, वह प्रशंसनीय है.
पढ़ें:केजरीवाल का शपथ समारोह आज, तीसरी बार बनेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री
निलेश कहते हैं कि उन्हें इस बात का अफसोस भी है कि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटें नहीं जीत पाई. वे केजरीवाल को देश का भावी प्रधानमंत्री भी मानते हैं. हालांकि वह केजरीवाल से अभी मिले नहीं हैं, लेकिन उनकी इच्छा है कि वह इस वर्ष होली के बाद दिल्ली जाकर अरविंद केजरीवाल से जरूर मिलें. वहीं केजरीवाल के मित्र ने बताया कि निलेश का निकनेम उन्होंने केजरीवाल ही रख दिया है.