जोधपुर.केंद्र सरकार ने भले ही तीन तलाक को अमान्य करार दे दिया है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो इस अध्यादेश को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि यह अध्यादेश भी पूरी तरह से लागू हो गया है. बावजूद इसके भी कुछ लोग इसकी अवहेलना करते नजर आ ही जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला आया है जोधपुर के लूणी थाना एरिया में.
लूणी थाना एरिया में तलाक का मामला आया सामने दरअसल, यह मामला लूणी थाना एरिया में घटित हुआ है. यहां पर एक व्यक्ति जिसकी शादी के करीब नौ साल हो चुके हैं. ऐसे में व्यक्ति घटना के दौरान पीहर में मौजूद अपनी पत्नी के पास जाता है और वहां पहुंच कर उसे तीन बार तलाक...तलाक...तलाक बोल देता है. उसके बाद व्यक्ति को लगता है कि उसका तलाक हो चुका है और वह अपनी पत्नी को छोड़ देता है.
यह भी पढ़ेंःजोधपुर: शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
फिलहाल, इतना कुछ होने के बाद महिला कोर्ट में जाती है और वहां से इस्तगासा के जरिए लूणी पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
महिला की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी करीब नौ साल पहले शिकारपुरा निवासी असगर खान से शादी हुई थी. उसकी करीब सात साल की एक बेटी भी है. तलाक बोलने का मामला 29 जून का है, जब पति पीहर में मौजूद पत्नी के पास पहुंचता है और उसे तलाक...तलाक...तलाक बोलकर छोड़ देता है. हालांकि महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरा निकाह कर दूसरी पत्नी को घर में रख लिया है, जिसके चलते उसके पति ने उसे तलाक दिया है.