जोधपुर.शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर में शुक्रवार को एक अजीब मामला सामने आया. यहां एक पति अपनी पत्नी की किचकिच से परेशान होकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. काफी देर तक मजदूर टावर पर चढ़ा रहा. बाद में लोगों की समझाइश के बाद वह नीचे उतरा.
पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 के मोड़ पर लगे हाईटेंशन टावर पर एक मजदूर चढ़ गया. मजदूर की शिकायत थी कि उसकी पत्नी उससे काफी झगड़ा करती है और गालियां निकालती है. साथ ही कभी-कभी मारपीट भी करती है. रोज-रोज की इस किचकिच से परेशान होकर मजदूर मरने के इरादे से हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. टावर के समीप अपार्टमेंट में रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव बुद्धि प्रकाश ने बताया कि टावर पर चढ़े हुए युवक को कुछ लोग समझा रहे थे.