बांसवाड़ा. जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस मामले में बुधवार सुबह चश्मदीद गवाह नाबालिग बेटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.
कलिंजरा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बुधवार तड़के सूचना मिली कि बुढ़वा गांव में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. जैसे ही मौके पर पहुंचे तो संगीता पत्नी प्रकाश की लाश पड़ी हुई थी और वह पूरी तरह लहूलुहान थी. तत्काल परिजनों से बात कर मौका पर्चा बनाया गया. वहीं शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मायके वालों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. प्रशासन और बांसवाड़ा एसपी को भी इसकी सूचना दे दी गई है.