राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 29, 2020, 7:51 PM IST

ETV Bharat / city

जोधपुर : मंदबुद्धि बता पति ने मुंडन कर पत्नी को घर से निकाला...महिला थाने में मामला दर्ज

जोधपुर के महिला पुलिस थाने में एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि उसका शौहर सहित उसके परिवार के लोग उसे मंदबुद्धि कहकर चिढ़ाते और मारपीट करते थे. उसके द्वारा जब मारपीट का विरोध किया गया, तो उसके ससुराल पक्ष वालों ने पीड़िता के बाल काट दिए गए और उसे घर से निकाल कर पीहर भेज दिया.

महिला को किया गंजा, Husband cuts wife hair
पत्नी को घर से निकाला

जोधपुर. देश में तीन तलाक का कानून लागू होने के बाद मुस्लिम महिलाओं को समानता के अधिकार की चर्चा देशभर में चल रही है. इस बीच जोधपुर के महिला पुलिस थाने में अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक साल पहले हुई शादी के बाद शौहर ने अपनी पत्नी को मंदबुद्धि बताकर उसके बाल काट कर उसे घर से निकाल दिया.

पत्नी को घर से निकाला

मामला यहां भी शांत नहीं हुआ, ससुराल पक्ष पीड़ित महिला पर मंदबुद्धि होने का आरोप लगाकर मारपीट भी की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल पक्ष वाले उसके साथ मारपीट करते हैं. वहीं, कुछ दिन पहले ही उसके पति ने पीड़ित महिला के सर के बाल काटकर उसे घर से निकाल दिया. जिसके पश्चात पीड़ित महिला अपने माता-पिता के साथ महिला थाने पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज करवाया.

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला की शादी 1 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ ज्यादती करने लगा और उसके साथ ससुराल में मारपीट होने लगी. पीड़ित महिला द्वारा जब मारपीट का विरोध किया गया, तो उसके ससुराल पक्ष वालों ने पीड़िता के बाल काट दिए गए और उसे घर से निकाल कर पीहर भेज दिया.

पढ़ेंःकृषि कानूनों के विरोध पर बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार...क्या बोले राजेंद्र राठौड़?

पीड़ित महिला ने बताया कि उसका शौहर सहित उसके परिवार के लोग उसे मंदबुद्धि कहकर चिढ़ाते और मारपीट करते थे. मारपीट से परेशान होने के बाद पीड़ित महिला ने इस संबंध में महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. जहां पुलिस ने मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच शुरू की है. महिला थाना पुलिस थाना अधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज, प्रताड़ना मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details