जोधपुर.जिले के देचू थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी के अन्य लोगों के साथ अवैध संबंधों को लेकर चरित्र पर संदेह में आत्महत्या (Suicide In Jodhpur) करने का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि आत्महत्या करने से पहले पति ने अपने कपड़ों पर सुसाइड नोट के तीनों पन्ने चिपका लिए और उसके बाद पेड़ से फंदा लगाकर जान दी.
जोधपुर पुलिस (Jodhpur Police) के अनुसार 38 वर्षीय भीयाराम का शव उसके खेत के एक पेड़ से लटका होने की सूचना मिली थी. इसपर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के साथ ही सुसाइड नोट चिपके हुए थे. मृतक के छोटे भाई ने सुसाइड नोट में 3 से 4 लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.