जोधपुर.अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला की अदालत ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति पप्पाराम पुत्र बाबूराम को आजीवन कारावास की सजा के आदेश दिए हैं. पीठासीन अधिकारी ब्रिजेश पंवार ने आरोपी पप्पाराम को पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा व दस हजार रुपये का अर्थ दंड दिया है.
अपर लोक अभियोजक किशनलाल गेंवा ने बताया कि परिवादी खेमाराम ने एक लिखित रिपोर्ट बालेसर थाने में दिनांक 22 जुलाई 2018 को पेश की. दिनांक 22 अप्रैल 2016 को उसकी बहन सुखा देवी का विवाह जुनावास बालेसर निवासी पप्पाराम के साथ कर दिया था. विवाह के बाद से ससुराल पक्ष उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करता रहा है. 21 जुलाई 2018 को रात्रि में मारपीट कर ससुराल पक्ष ने गला घोट कर हत्या कर दी.