जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस कुमारी प्रभा शर्मा की खंडपीठ में राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर एवं जयपुर पीठ में गठित किशोर न्याय समितियों को 8 सितंबर तक मानव संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल गौड़ ने पक्ष रखते हुए कहा कि इसके अलावा संविदा पर स्टाफ लगाने को भी जल्द ही मंजूरी दे दी जाएगी. एएजी गौड़ ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है.
बता दें कि किशोर न्याय बोर्ड को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर जनहित याचिका दर्ज करते हुए सरकार को पहले आवश्यक निर्देश जारी किए थे. न्यायमित्र अनिरुद्ध पुरोहित ने एक प्रार्थना-पत्र पेश कर कोर्ट के ध्यान में लाया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट के जोधपुर मुख्यपीठ एवं जयपुर पीठ में बनाई गई किशोर न्याय समितियों को मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार को निर्देश दिए जाए.