राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Reality Check: गणतंत्र दिवस को लेकर कितने सजग हैं युवा

देश 71 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को मनाएगा. ईटीवी भारत ने जोधपुर में गणतंत्र दिवस और संविधान के बारे में कुछ सवाल किए और रियलिटी चेक किया. छात्रों को कुछ तो जानकारी संविधान के बारे में थी और कुछ गणतंत्र दिवस के बारे में थी, लेकिन अधिकांश जानकारियां वे नहीं दे पाए.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
ईटीवी भारत ने जोधपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर जानी युवा की जानकारी

By

Published : Jan 26, 2020, 6:25 AM IST

जोधपुर. ईटीवी भारत की टीम जिले में गणतंत्र दिवस पर लोगों से इससे संबंधित जानकारी जानने पहुंचा. गणतंत्र दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं की नॉलेज चेक किया गया. जिसमें ईटीवी भारत की टीम ने छात्र-छात्राओं से गणतंत्र दिवस को लेकर साधारण से सवाल जवाब किए.

ईटीवी भारत ने जोधपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर जानी युवा की जानकारी

सवालों के जवाब देते वक्त कुछ लोगों ने बिना हिचकिचाए सही जबाव दिए, तो वहीं कुछ छात्र छात्राएं सोच में पड़ गए. छात्र-छात्राओं से जब गणतंत्र दिवस को लेकर संविधान के समिति के सदस्यों की संख्या पूछी गई, तो सिर्फ कमला नगर महाविद्यालय की छात्रा ही सही जवाब दे पाई.

ये सवाल पूछे गए-

  • क्यूं मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
  • कब बना संविधान
  • कब लागू हुआ संविधान
  • कितने देश संविधान में शामिल हुए
  • कितने सदस्य संविधान में शामिल थे
  • किस महापुरूष का योगदान रहा

ईटीवी भारत की टीम ने संविधान समिति के सदस्यों की संख्या, भारतीय संविधान में कितने देशों के संविधान का समावेश है जैसे सवाल पूछे. इन दो सवालों पर छात्र-छात्राएं काफी सोचते हुए भी नजर आए.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जोधपुर के प्रमुख स्थलों पर जारी है सघन चेकिंग अभियान

इस नॉलेज चेक में कॉलेज में पढ़ने वाले और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों ने जबाव दिए. देखा जाए तो जोधपुर के युवाओं को गणतंत्र दिवस के बारे में सिर्फ उपरा-ऊपरी जानकारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details