जोधपुर.राजस्थान सरकार की ओर से सोमवार 8 जून से प्रदेश में सभी होटल्स, रेस्टोरेंट और क्लब इत्यादि खोलने पर छूट दी गई है. साथ ही सभी होटल्स, रेस्टोरेंट्स के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के साथ होटल और रेस्टोरेंट खोलने के आदेश दिए गए.
इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर में भी होटल और रेस्टोरेंट खोल दिए गए, लेकिन सभी होटल, रेस्टोरेंट सूने पड़े दिखाई दिए. जोधपुर जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी होटल मालिकों को गाइडलाइन के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं और उन्हें राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना के साथ ही काम करना होगा. वहीं, जोधपुर के निजी होटल के मैनेजर का कहना है कि उन्होंने राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैनिटाइजर की व्यवस्था कर रखी है. साथ ही होटल्स के सफाई कर्मचारी सहित अन्य स्टाफ को पीपीई किट दिया गया है. जिसे पहन कर वे होटल के कमरों सहित अन्य जगहों की सफाई कर रहे हैं.
होटल खोलने के साथ ही सभी होटल स्टाफ पहले दिन मास्क, आई शील्ड, हैंड ग्लव्स पहने हुए दिखाई दिए. साथ ही काउंटर के पास सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मार्क भी बनाये गए हैं. होटल मैनेजर विकास चौहान ने बताया कि कोरोना को देखते हुए होटल में आने वाले सभी गेस्ट के लिए होटल की तरफ से वेलकम ड्रिंक रखी गई है और उस ड्रिंक को अदरक, तुलसी के पत्ते, लॉन्ग इत्यादि डालकर बनाया गया है. जिससे कि होटल में आने वाले गेस्ट के शरीर में इम्यून पावर डेवलप की जा सके.