राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के निजी अस्पताल के स्टाफ ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़ - अस्पताल में हुई छेड़खानी

जोधपुर के नागोरी गेट की एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल नाबालिग लड़की ने गलती से विषाक्त खा लिया था, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां अस्पताल स्टाफ ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की.

Hospital staff molested, jodhpur nesw, जोधपुर न्यूज
अस्पताल स्टाफ ने की छेड़छाड़

By

Published : Dec 27, 2019, 6:46 PM IST

जोधपुर. शहर के नागोरी गेट में शुक्रवार को एक मामला सामने आया है. दरअसल नागोरी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अपने घर में गलती से विषाक्त खा लिया. जिसके बाद उसे मंडोर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां अस्पताल स्टाफ ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की.

अस्पताल में भर्ती नाबालिग के साथ अस्पताल स्टाफ ने छेड़छाड़

बता दें कि लड़की कुछ दिनों तक आईसीयू में भर्ती रही और उसके बाद उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया तो अस्पताल में ही कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी ने उसके साथ छेड़खानी की. वहीं इस घटना की जानकारी नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों को बताई. जिस पर परिजनों ने इस संबंध में नागोरी गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़ेंःजालोर में शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप, विभाग ने किया एपीओ

नागोरी गेट थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी श्याम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details