जोधपुर. शहर के नागोरी गेट में शुक्रवार को एक मामला सामने आया है. दरअसल नागोरी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अपने घर में गलती से विषाक्त खा लिया. जिसके बाद उसे मंडोर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां अस्पताल स्टाफ ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की.
बता दें कि लड़की कुछ दिनों तक आईसीयू में भर्ती रही और उसके बाद उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया तो अस्पताल में ही कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी ने उसके साथ छेड़खानी की. वहीं इस घटना की जानकारी नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों को बताई. जिस पर परिजनों ने इस संबंध में नागोरी गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.