जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार को सीनेट की विशेष बैठक (Jaynarayan Vyas University Senate Meeting) का आयोजन हुआ. बैठक में सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर और देश में हरित क्राति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को मानद उपाधि से सम्मानित (JNVU to Felicitate Lata Mangeshkar and MS Swaminathan) करने का निर्णय लिया गया. साथ ही विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों की बकाया डिग्रियों का वितरण भी शीघ्र किये जाने की बात कही गई.
कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ अजय त्रिवेदी ने बताया कि कुलपति डॉ पीसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित विशेष बैठक हुई. जिसमें तय किया गया है कि आने वाले दिनों में परिस्थितियां सामान्य होने पर वर्चुअल या परिसर में समारोह आयोजित कर उपाधि दी जाएगी साथ ही डिग्रियों का वितरण (Distribution Of Degrees In JNVU) किया जाएगा.
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय सीनेट बैठक यह भी पढ़ें - JNVU Convocation Day: जेएनवीयू लता मंगेशकर और डॉ स्वामीनाथन को मानद उपाधि से करेगा सम्मानित, दोनों की स्वीकृति का इंतजार
ऑनलाइन क्लास की तैयारी करने के निर्देश
बैठक में वर्तमान कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन क्लास (Online Classes In Jay Narayan Vyas University) शुरू करने पर भी बात हुई. जिसमें विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि वे जल्द से जल्द ऑनलाइन क्लास को लेकर तैयारी करें. साथ ही कुलपति ने निर्देशित किया कि जो भी कक्षाएं हो रही है उनमें आने वाले छात्रों से कोविड टीके की दोनों डोज (Corona Vaccination of Students) लगे होने का प्रमाण पत्र देखा जाए. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें - जेएनयूवी के छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विरोध
गौरतलब है कि पूर्व में जयनारायण विश्वविद्याल ने अमिताभ बच्चन और लता मंगेश्कर को उपाधि देने का निर्णय लिया था. लेकिन इसके लिए लता मंगेश्कर से ही स्वीकृति मिली थी. जिसके बाद हरित क्रांति के जनक डॉ एसएम स्वामिनाथन को उपाधि देने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए उनका विवरण प्राप्त हो गया है.