राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घर बुलाकर व्यवसायी को बंधक बना बनाया वीडियो, 50 लाख मांगे, पुलिस ने छुड़वाया - जोधपुर में दुष्कर्म का मामला

बोरानाडा थाने में एक टिंबर व्यवसाई ने अपने आप को बंधक बनाकर हनी ट्रैप करने की कोशिश कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज करवाया गया है. दूसरी ओर टिम्बर व्यवसायी ने जिस महिला और उसके पति पर यह आरोप लगाया है, उस महिला ने व्यवसाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

rape case in Jodhpur, Honeytrap from businessman in Jodhpur
घर बुलाकर व्यवसायी को बंधक बना बनाया वीडियो

By

Published : Mar 11, 2021, 3:25 AM IST

जोधपुर.बोरानाडा थाने में एक टिंबर व्यवसाई ने अपने आप को बंधक बनाकर हनी ट्रैप करने की कोशिश कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज करवाया गया है. दूसरी ओर टिम्बर व्यवसायी ने जिस महिला और उसके पति पर यह आरोप लगाया है, उस महिला ने व्यवसाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

बोरोनाडा थानाधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं. थाना क्षेत्र में टिंबर व्यवसाई मंगलवार रात को अपने यहां काम करने वाले व्यक्ति के घर पर गया था, जहां पर पहले भी कई बार जा चुका है. वहां पहुंचने पर उसे उस व्यक्ति और उसकी पत्नी ने बंधक बना लिया और फिर आप मारपीट की. उसकी चेन, अंगूठी सहित करीब 10 तोला सोने के आभूषण उतार लिए और उसके कपड़े उतार कर उसका वीडियो बनाया. वीडियो बनाकर उसके घर वालों को भेजा और कहा कि 50 लाख रुपये लेकर आओ.

परिजनों ने रात को पुलिस से संपर्क किया. रात करीब 2:00 बजे पुलिस ने व्यवसाई को उस घर से छुड़वाया. इसके बाद व्यवसाई ने महिला व उसके पति के विरुद्ध हनी ट्रैप करने की नीयत से बंधक बना कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज करवाया. व्यवसाय को उपचार के लिए अस्पताल भी ले जाया गया. बोरानाडा एसीपी मांगीलाल के अनुसार महिला ने भी व्यवसाई पर उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल कर रही है.

पढ़ें-Exclusive: आरोप पत्र में खुलासा: आईपीएस मनीष ने अपने मातहतों को भी नहीं बख्शा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के निवासी टिंबर व्यवसाई ने अपने ही गांव के रहने वाले अपने टिंबर कारोबार में नौकरी दे रखी थी. इस दौरान वह उसकी पत्नी से भी मिला था और कई बार घर भी आ जा चुका था. व्यवसायी ने आरोप लगाया कि उसे जरूरी काम से बुलाया तो मंगलवार रात करीब 1:00 बजे बुलाया था. इसलिए वह उनके घर गया. जहां उसके साथ पहले मारपीट की गई और उसके बाद उसे बंधक बनाया गया. पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में दोनों पक्षों के आपस में पूर्व में भी फोन पर बात होने की जानकारी सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details