जोधपुर.सोजती गेट चौराहे पर मंगलवार रात को एक दंपती के साथ होमगार्ड के जवान द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद 1 घंटे तक हंगामा होता रहा. मामले को तूल पकड़ता देख होमगार्ड का जवान मौके से भाग निकला. पीड़ित दंपती ने आरोप लगाया कि होमगार्ड और उसके एक साथी ने शराब पी रखी थी. हंगामे के दौरान भी कोई बड़ा पुलिस का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी क्या है पूरा मामला
दरअसल एक युवक अपनी गर्भवती पत्नी को डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहा था. नाइट कर्फ्यू होने के कारण उसे चौराहे पर रोका गया तो उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पास जांच के लिए ले जा रहा है. पीड़ित ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया. उसके बाद वहां मौजूद पुलिस के अधिकारी ने लाइसेंस देखा और उसे जाने के लिए बोला. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इसी दौरान होमगार्ड का जवान कार के पास जाकर अंदर बैठी गर्भवती का वीडियो बनाने लग गया. जब युवक ने ऐतराज जताया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद दूसरा होमगार्ड भी वहां आ गया.
पढ़ें:कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को लेकर मिले अहम सुराग, एक गिरफ्तार
पीड़ित युवक ने बताया कि इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की, जब महिला भी कार से बाहर निकली तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया. जिसके बाद महिला ने भी होमगार्ड के जवान को थप्पड़ जड़ दिया. मामले को तूल पकड़ता देख दोनों होमगार्ड वहां से भाग गए. गर्भवती महिला ने बताया कि होमगार्ड के दोनों जवान शराब के नशे में थे. पीड़ित दंपती का आरोप है कि घटनाक्रम के बाद पुलिस का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.