जोधपुर. कोरोना के खिलाफ इस जंग में चिकित्सा कर्मी, नगर निगम सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी के साथ होमगार्ड के जवान भी अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे ही एक होमगार्ड नरेंद्र सिंह खींची जिनकी माता का देहांत बुधवार 13 मई को हो गया था और वे ड्यूटी से अपने गांव गए. अपनी मां को मुखाग्नि देकर अब वे फिर से गुरुवार को ड्यूटी पर लौट गए. एक दिन बाद कोरोना के दौरान लगाई गई ड्यूटी पर तैनात हैं.
होमगार्ड के जवान नरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी माताजी पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी. बुधवार को उनका देहांत हो गया. देहांत होने की सूचना मिलने पर वह जोधपुर से अपने गांव पहुंचे और दाह संस्कार में शामिल होकर अपनी माता को मुखाग्नि दी. उसके बाद वे फिर से गुरुवार को कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में अपनी ड्यूटी पर लौट गए.