राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः जाति के बारे में गलत बोलकर वीडियो वायरल करने वाला होम गार्ड गिरफ्तार - Jodhpur Police News

जोधपुर के मंडी में तैनात होमगार्ड का एक धर्म विशेष के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. संगठन के प्रवीण देवड़ा की रिपोर्ट पर महमंदिर थाना पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ आपसी सौहार्द बिगाड़ने सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी होमगार्ड को दस्तयाब किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर न्यूज,  Jodhpur video viral
होम गार्ड गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 1:26 PM IST

जोधपुर. जिले के मंडोर मंडी में तैनात होमगार्ड का एक धर्म विशेष के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. संगठन के प्रवीण देवड़ा की रिपोर्ट पर महमंदिर थाना पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ आपसी सौहार्द बिगाड़ने सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी होमगार्ड को दस्तयाब किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि फल सब्जी मंडी में घर-घर सब्जी परिवहन के लिए एक समुदाय विशेष के लोगों को अनुमति देने के बाद एक व्यक्ति की ओर से मंडी में तैनात होमगार्ड से सवाल जवाब किया गया तो होमगार्ड ने वायरल वीडियो में समाज विशेष के प्रति गाली गलौच करने के साथ ही तल्ख टिप्पणी की. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने महमंदिर थाने में रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को दस्तयाब कर मामले की जांच शुरू की है.

होम गार्ड गिरफ्तार

पढ़ें-Exclusive: कृषि विश्वविद्यालय में Online हो रही पढ़ाई, लेकिन आधे 'गुरुजी' ही आते हैं पढ़ाने, वजह जान लीजिए

डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया विंग भी निरंतर निगरानी रख रही है. डीसीपी ने सभी से अपील की है कि इस तरह का वीडियो वायरल नही करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 27, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details