राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए होली पर होने वाले आयोजन होंगे रदद्, एडवाइजरी जारी - ajmer news

जोधपुर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित अधिकारियों को होली पर देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ होने वाले सभी आयोजन रद्द या स्थगित कर दिए जाने के निर्देश दिए है.

rajasthan news, jodhpur news, जोधपुर में आयोजन रद्द, जोधपुर में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस की दस्तक
आयोजन होंगे रद्द

By

Published : Mar 4, 2020, 11:10 PM IST

जोधपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही इसका इफेक्ट अब सभी जगह पर देखने को मिल रहा है. खासतौर से ऐसे शहर जहां पर्यटकों की आवाजाही सर्वाधिक होती है, उनमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव द्वारा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके निर्देश दिए गए हैं कि होली पर देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ होने वाले सभी आयोजन रद्द या स्थगित कर दिए जाए.

होली पर होने वाले आयोजन होंगे रद्द

इसके अलावा सभी जिला कलेक्टर को भी यह निर्देश दिया गया है कि बड़ी भारी संख्या में भीड़ के साथ होने वाले आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए. इसके अलावा सीएमएचओ को इस बात के लिए भी अधिकृत किया है कि आवश्यकता पड़ने पर वह किसी परिसर या होटल को भी खाली करवा सकते हैं.

जोधपुर अपर जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया कि सभी होटल व्यवसायियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी विदेशी पर्यटक के आने पर उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को तुरंत देंगे. इसके अलावा कोई भी बड़ा आयोजन नहीं रखेंगे. इधर जोधपुर के जिस होटल में इटली के पर्यटक ठहरे थे वहां के एक कर्मचारी के नमूने की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

पढ़ेंःसरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह सजग और चौकसः CM गहलोत

सरकार के निर्देश पर जोधपुर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने शहर के होटल में जाकर स्क्रीनिंग का काम भी करवा रहे हैं. सीएमएचओ डॉ बलवंत बंडा ने बताया कि निर्देशों की पालना के लिए सभी होटल संचालकों को सैनिटाइजेशन के लिए कहा गया है. वह होटल परिसर में पूर्ण स्वच्छता रखेंगे और बफर जोन भी बनाएंगे.

गौरतलब है कि जयपुर में जो इटली के पर्यटक को रहना पॉजिटिव आए थे वह एक रात के लिए जोधपुर के होटल जॉन भाई पार्क में भी ठहरे थे इसके चलते उस होटल का एक फ्लोर सीज किया गया है. इस बार जोधपुर के होटल व्यवसाई और पर्यटन विभाग ने जोधपुर की होली को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कार्निवल का भी आयोजन रखा है, लेकिन अब इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

चूरू में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन आई अलर्ट मोड पर-

प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. चूरू में राजीव गांधी आईटी केंद्र में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने इस वायरस की रोकथाम और संदिग्ध और पॉजिटिव पाए जाने पर विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

प्रशासन आई अलर्ट मोड पर

वीसी के बाद जिला कलेक्टर संदेश नायक ने संबंधित विभाग एवं विशेषकर स्वास्थ्य विभाग को संदिग्ध पाए गए व्यक्ति के जांच, इलाज और संबंधित क्षेत्र के सर्वे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही इस संबंध में आम लोगों में जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है. वहीं आइसोलेटेड वार्ड की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

पढ़ेंःचाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश

बैठक के बाद में जिला कलेक्टर ने पटवारी, एएनएम और आशा को शामिल कर सर्वे दल गठित करने और डोर टू डोर सर्वे करवाया जाए के निर्देश सीएमएचओ को दिए है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह रोग लगभग 75 देशों में फैल चुका है.

राज्य सरकार के निर्णय अनुसार समुचित ढंग से कंट्रोलरूम का संचालन करने और रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही जरूरी सभी प्रकार के किट, उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. प्रतिदिन इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर अवगत कराने और लोगों को जागरूक रहने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए है.

दौसा में कोरोना वायरस को लेकर जारी हुए कुछ निर्देश-

दौसा में कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को राज्य सरकार की ओर से एसीएस ने प्रदेश के सभी कलेक्टर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अनेक निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के बाद दौसा कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने भी जिले के सभी अस्पतालों के प्रभारियों और होटल संचालकों की एक बैठक ली है. जिनमें जिले में आने वाले विदेशी पर्यटकों को पर सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिए है.

जारी हुए कुछ निर्देश

उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों की नेशनलिटी को विशेष रूप से जांच में रखना है कि वह कहां से आ रहे हैं कहां रुक रहे हैं कितने समय के लिए रुक रहे हैं और किसी में खांसी जुकाम में बुखार जैसे कोई लक्षण तो नहीं पाए जा रहे हैं.

पढ़ेंःइटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में विदेशी पर्यटक को पर फोकस किया जा रहा है. खासतौर पर आभानेरी पर्यटक स्थल और दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर होटलों में रुकने वाले पर्यटकों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा यदि पर्यटकों में सर्दी जुकाम से से कोई लक्षण दिखाई दे रहा है तो उसकी तत्काल जांच करवाने के लिए भी अधिकारियों को पाबंद किया है.

कलेक्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है लेकिन सर्दी झुकाम जैसी सामान्य बिमारियों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. ऐसे में उन्होंने जिले की जनता से भी अपील की है कि यदि किसी भी तरह की सर्दी झुकाम जैसी परेशानी हो तो तत्काल जांच कराएं और कोरोना वायरस से घबराए नहीं.

अजमेर प्रशासन ने विदेशी पर्यटकों की निगरानी की शुरू-

अजमेर में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने विदेशी पर्यटकों की निगरानी शुरू कर दी है. अजमेर में बुधवार को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने संबंधित सभी विभागों की बैठक लेकर सरकार द्वारा मिले आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है. इस बैठक में तय किया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जिन 10 देशों को कोरोना वायरस प्रभावित माना गया है, उन देशों से आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

विदेशी पर्यटकों की निगरानी शुरू

पढ़ेंःधुलेंडी फेस्टिवल पर कोरोना वायरस का कहर, बुकिंग कैंसिल करा रहे पर्यटक

खासतौर पर तीर्थराज पुष्कर में सभी विदेशी पर्यटकों की जांच की जाए और यदि वहां कोई भी कोरोना वायरस प्रभावित या संदिग्ध मिलता है, तो वहां बफर जोन क्रिएट किया जाएगा. इसी के साथ उन सभी स्थानों पर जहां विदेशी पर्यटकों का आना-जाना है, वहां लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी, ताकि लोग जागरूक रहकर इस खतरनाक वायरस की रोकथाम कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details