जोधपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही इसका इफेक्ट अब सभी जगह पर देखने को मिल रहा है. खासतौर से ऐसे शहर जहां पर्यटकों की आवाजाही सर्वाधिक होती है, उनमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव द्वारा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके निर्देश दिए गए हैं कि होली पर देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ होने वाले सभी आयोजन रद्द या स्थगित कर दिए जाए.
इसके अलावा सभी जिला कलेक्टर को भी यह निर्देश दिया गया है कि बड़ी भारी संख्या में भीड़ के साथ होने वाले आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए. इसके अलावा सीएमएचओ को इस बात के लिए भी अधिकृत किया है कि आवश्यकता पड़ने पर वह किसी परिसर या होटल को भी खाली करवा सकते हैं.
जोधपुर अपर जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया कि सभी होटल व्यवसायियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी विदेशी पर्यटक के आने पर उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को तुरंत देंगे. इसके अलावा कोई भी बड़ा आयोजन नहीं रखेंगे. इधर जोधपुर के जिस होटल में इटली के पर्यटक ठहरे थे वहां के एक कर्मचारी के नमूने की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
पढ़ेंःसरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह सजग और चौकसः CM गहलोत
सरकार के निर्देश पर जोधपुर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने शहर के होटल में जाकर स्क्रीनिंग का काम भी करवा रहे हैं. सीएमएचओ डॉ बलवंत बंडा ने बताया कि निर्देशों की पालना के लिए सभी होटल संचालकों को सैनिटाइजेशन के लिए कहा गया है. वह होटल परिसर में पूर्ण स्वच्छता रखेंगे और बफर जोन भी बनाएंगे.
गौरतलब है कि जयपुर में जो इटली के पर्यटक को रहना पॉजिटिव आए थे वह एक रात के लिए जोधपुर के होटल जॉन भाई पार्क में भी ठहरे थे इसके चलते उस होटल का एक फ्लोर सीज किया गया है. इस बार जोधपुर के होटल व्यवसाई और पर्यटन विभाग ने जोधपुर की होली को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कार्निवल का भी आयोजन रखा है, लेकिन अब इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
चूरू में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन आई अलर्ट मोड पर-
प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. चूरू में राजीव गांधी आईटी केंद्र में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने इस वायरस की रोकथाम और संदिग्ध और पॉजिटिव पाए जाने पर विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वीसी के बाद जिला कलेक्टर संदेश नायक ने संबंधित विभाग एवं विशेषकर स्वास्थ्य विभाग को संदिग्ध पाए गए व्यक्ति के जांच, इलाज और संबंधित क्षेत्र के सर्वे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही इस संबंध में आम लोगों में जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है. वहीं आइसोलेटेड वार्ड की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
पढ़ेंःचाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश
बैठक के बाद में जिला कलेक्टर ने पटवारी, एएनएम और आशा को शामिल कर सर्वे दल गठित करने और डोर टू डोर सर्वे करवाया जाए के निर्देश सीएमएचओ को दिए है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह रोग लगभग 75 देशों में फैल चुका है.