जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) के लिए शहर में आए दिन होने वाली आपराधिक घटनाएं चुनौती बनती जा रही है. सामान्य से दिखने वाले मामले ही भी नहीं खुल रहे है, दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटर बदमाश लगातार सक्रिय हो रहे है इतना ही नहीं अब तो इनके पास विदेशी हथियार भी मिलने लगे हैं, जो भविष्य में बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है. मंगलवार को जोधपुर कमिश्नरेट (Jodhpur Commissionerate) के बनाड़ थाना क्षेत्र में दो गुटों की लड़ाई हुई जिसमें फायर भी हुए.
पढ़ेंःANM भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला, सुप्रीम कोर्ट ने सह आरोपी परसराम को दी जमानत
गंभीर रूप से घायल ने बताया कि उस पर गड़हरिया गैंग के लोगों ने हमला किया है. देवनगर थाना क्षेत्र में गुटखा व्यवसाय का कलेक्शन करने वाले युवक के साथ दिन दहाडे़ 4 लाख रुपए की लूट हुई थी. जिसके जल्द खुलने की संभावना थी, लेकिन पुलिस अभी तक इसमें खुलासा नहीं कर पाई है. अब महामंदिर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) को विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं.
यह पहला मौका है जब जोधपुर में किसी हिस्ट्रीशीटर से विदेशी हथियार बरामद हुआ है. अब तक मध्य प्रदेश में निर्मित देसी पिस्टल ही हिस्ट्रीशीटर काम में लेते रहे हैं. इधर लूट और फायरिंग के मामलों को जल्द खोलने का दावा करने वाली पुलिस अभी तक पूरी तरह से खाली हाथ है. अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलो में पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.