राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोर्ट ने पाली पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगाई रोक, डीजे के खिलाफ कार्रवाई के दिए थे निर्देश - डीजे के खिलाफ कार्रवाई

पाली पुलिस अधीक्षक के मौखिक आदेश पर 1 से 27 सितंबर तक 42 डीजे वाहनों पर कार्रवाई की (Action against DJs in Pali) गई. इनमें से 33 कोर्ट के आदेश पर रिलीज किए गए. इस संबंध में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जवाब तलब किया गया है.

High Court stays on order of action against DJs in Pali
कोर्ट ने पाली पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगाई रोक, डीजे के खिलाफ कार्रवाई के दिए थे निर्देश

By

Published : Sep 30, 2022, 8:41 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस दिनेश मेहता की अदालत ने पाली पुलिस अधीक्षक के मौखिक आदेश पर उप निरीक्षक की ओर से जिलेभर में त्यौहारों को देखते हुए ध्वनि प्रसारण यंत्र डीजे के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया (Court stays on order of DJ ban) है. हिन्दू महोत्सव समिति, रघुनाथ मंदिर, पानी दरवाजा, पाली की ओर से कार्यकारी महावीर प्रसाद की ओर से अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने याचिका पेश करते हुए पैरवी की.

याचिका में बताया गया कि पाली पुलिस अधीक्षक के मौखिक आदेश से उपनिरीक्षक पुलिस नियंत्रण कक्ष ने गत 3 सितम्बर को जिलेभर के सभी थानों को आदेश जारी किया कि ध्वनि प्रसारण यंत्र यानी डीजे के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करे. आदेश की पालना में 1 से 27 सितम्बर तक कुल 42 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें से 33 कोर्ट के आदेश के बाद रिलीज किए गए.

पढ़ें:Ban on DJ : मारवाड़ मूंडवा में अब नहीं बजेगा डीजे, जानिए क्यों?

सरकारी अधिवक्ता एसके भाटी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम 1963 और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के तहत आदेश जारी किया. वहीं अधिवक्ता राजपुरोहित ने कहा कि नियमानुसार लाउडस्पीकर पर रोक लगाने का आदेश मजिस्ट्रेट को पारित करने का अधिकार है ना कि पुलिस अधीक्षक को. इस पर कोर्ट ने याचिका को विचारार्थ स्वीकार करते हुए नोटिस जारी किए हैं. वहीं 3 सितम्बर को जारी आदेश पर रोक लगा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details