जोधपुर. राजस्थान में विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए होने वाली परीक्षा और प्रवेश परीक्षाओं के दौरान व्यवस्था के तहत राज्यभर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलम्बित करने पर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने राजस्थान सरकार से जवाब मांगा है.
मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी व न्यायाधीश संदीप मेहता की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता महिपालसिंह की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता नितिन गोकलानी ने पक्ष रखते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से भर्ती परीक्षाओं के दौरान पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवाए बंद कर दी जाती है जिससे अन्य व्यवसाय पर भी असर पडता है.