जोधपुर/जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर शहर के आसपास वन विभाग की भूमि में स्थित भूतेश्वर वन खंड क्षेत्र में संयुक्त कारवाई करते हुए अतिक्रमण हटाकर अनुपालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए (Encroachment in Bhuteshwar forest in Jodhpur) हैं. वहीं हाईकोर्ट ने सरिस्का अभ्यारण्य के 10 किलोमीटर के दायरे में नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ से अनुमति लिए बिना वाणिज्यिक खनन की मंजूरी देने से जुड़े मामले में संबंधित विभागों के जिम्मेदारों से जवाब देने को कहा है.
मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल और न्यायाधीश संदीप मेहता की खंडपीठ के समक्ष अतिक्रमण मामले की सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ भी मौजूद रहे. याचिकाकर्ता रामजी व्यास की ओर से अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आदेश की पालना अभी तक नहीं हुई है. वहीं 10 अक्टूबर को दिए आदेशानुसार दोनों ही अधिकारी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में मौजूद रहे.
पढ़ें:वन भूमि पर पट्टा जारी करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी दें-एनजीटी
वरिष्ठ अधिवक्ता व एएजी संदीप शाह ने वन विभाग, एएजी सुनील बेनीवाल ने राजस्व विभाग और एएजी पंकज शर्मा ने पीएचईडी की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि 10 अक्टूबर के आदेश की पालना में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें आम सहमति के साथ वन विभाग की पूरी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया. लगभग 1900 हेक्टेयर भूमि है जिसमें समय-समय पर विभिन्न परिपत्रों को आवंटित किया गया था.
इसमें से लगभग 1000 हेक्टेयर भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो गई है. शेष भूमि के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए. जिसके लिए प्रथम चरण की कार्ययोजना बनाई गई है. इसकी संभावित तारीख 30 व 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में वन विभाग सहित संबंधित विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पीएचईडी और जोधपुर डिस्कॉम शामिल होंगे. कोर्ट ने कहा कि 14 नवंबर को अगली सुनवाई पर अतिक्रमण हटाकर अनुपालना रिपोर्ट पेश की जाए तथा दोनों अधिकारियों को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी है.