जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल निर्मल सिंह मेडतवाल ने प्रशासनिक आवश्यकताओं के मद्देनजर डीजे स्तर के 6 उच्च न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की है. सूची में हाल ही में नव गठित डीजे जयपुर महानगर द्वितीय और सीनियर सीजे कम सीएमएम जयपुर महानगर द्वितीय के पदों पर स्थायी पीठासीन अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है. इससे पहले कार्यवाहक न्यायिक अधिकारियों को उनके मूल पद के अलावा अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया था.
हाई कोर्ट ने जारी की 6 न्यायिक अधिकारियों की स्थानांतरण सूची आदेशानुसार जैसलमेर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार का स्थानांतरण जयपुर महानगर द्वितीय में डीजे पद पर किया गया है. वहीं इसी नवगठित जयपुर महानगर द्वितीय में सीनियर सीजे कम सीएमएम के पद पर वहीं पर कार्यरत एसीएमएम जेडीए नंबर 2 के पद पर कार्यरत धर्मराज मीणा का पदस्थापित किया गया है.
पढ़ें-आतंक का पर्याय बना डकैत लटूरी गिरफ्तार, राजस्थान और UP में दर्ज हैं 23 संगीन मामले
इसके अलावा वर्तमान में अलवर में पोक्सो कोर्ट संख्या प्रथम में स्पेशल जज के पद पर कार्यरत अजय शर्मा द्वितीय का पदस्थापन जिला एवं सत्र न्यायाधीश टोंक के पद पर किया गया है. जबकि जालोर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रकाश सोनी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. बांसवाड़ा में वर्तमान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर कार्यरत फूल सिंह तोमर का स्थानांतरण जयपुर जिला के प्रिंटिंग स्टेशनरी एम्बेजलमेंट केसेज कोर्ट में जज के पद पर किया गया है.
पढ़ें-राज्यसभा चुनाव ने लगाया IAS और IPS ट्रांसफर पर ब्रेक
इसी प्रकार वर्तमान समय में राजस्थान स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी, जोधपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक निदेशक के पद पर कार्यरत जिला जज स्तर के अधिकारी रैना शर्मा, जिनकी सेवाएं राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को स्थानांतरित कर दी हैं, उनका पदस्थापन जोधपुर महानगर में एडीजे संख्या-7 के पद पर पदस्थापित किया गया है.