जोधपुर:राबर्ट वाड्रा से जुड़े बीकानेर के कोलायत फायरिंग रेंज में 275 बीघा जमीन खरीद-फरोख्त और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई होनी थी, जो की टल गई. मामले में स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होनी थी. तारीख भी नियमित थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हाईकोर्ट में केवल अरजेंट मेटर्स ही लिस्ट किए जा रहे है. साथ ही बीसीआई और अधिवक्ता संगठनों से स्वैच्छिक रूप से भी कार्य बहिष्कार कर रखा है. ऐसे में शुक्रवार तारीख नियत होने के बावजूद मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई.
अब अगली तारीख हाईकोर्ट खुलने के बाद ही तय की जाएगी. आगामी सुनवाई तक रॉबर्ट वाड्रा और मोरिन वाड्रा की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक जारी रहेगी. ये कंपनी रॉबर्ट वाड्रा और मोरिन वाड्रा की बताई जा रही है.गौरतलब है कि बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन खरीद फरोख्त से जुड़ा है. इस सौदे की ईडी में जांच चल रही है. मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पार्टनर मौरीन वाड्रा को एक चेक दिया था.