राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना: हाईकोर्ट ने राबर्ट वाड्रा से जुड़े दो अलग-अलग मामले में टाली सुनवाई - राबर्ट वाड्रामनी लॉन्ड्रिंग मामला

राबर्ट वाड्रा से जुड़े बीकानेर के कोलायत फायरिंग रेंज में 275 बीघा जमीन खरीद-फरोख्त और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई कोरोना महामारी के चलते फिलहाल के लिए टाल दी गई है. अब अगली तारीख हाईकोर्ट खुलने के बाद ही तय की जाएगी.

जोधपुर हाईकोर्ट की खबर,राबर्ट वाड्रा की टली सुनवाई, jodhpur high court news, rajasthan news
राबर्ट वाड्रा की टली सुनवाई

By

Published : Mar 27, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 9:19 PM IST

जोधपुर:राबर्ट वाड्रा से जुड़े बीकानेर के कोलायत फायरिंग रेंज में 275 बीघा जमीन खरीद-फरोख्त और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई होनी थी, जो की टल गई. मामले में स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होनी थी. तारीख भी नियमित थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हाईकोर्ट में केवल अरजेंट मेटर्स ही लिस्ट किए जा रहे है. साथ ही बीसीआई और अधिवक्ता संगठनों से स्वैच्छिक रूप से भी कार्य बहिष्कार कर रखा है. ऐसे में शुक्रवार तारीख नियत होने के बावजूद मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई.

राबर्ट वाड्रा की टली सुनवाई

अब अगली तारीख हाईकोर्ट खुलने के बाद ही तय की जाएगी. आगामी सुनवाई तक रॉबर्ट वाड्रा और मोरिन वाड्रा की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक जारी रहेगी. ये कंपनी रॉबर्ट वाड्रा और मोरिन वाड्रा की बताई जा रही है.गौरतलब है कि बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन खरीद फरोख्त से जुड़ा है. इस सौदे की ईडी में जांच चल रही है. मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पार्टनर मौरीन वाड्रा को एक चेक दिया था.

यह भी पढ़ें-Etv Bharat का सामाजिक सरोकार, गुजरात से आ रहे 100 से ज्यादा मजदूरों को बचाया, जल्द होंगे सुरक्षा के इंतजाम

इस चेक के द्वारा बिचौलिए महेश नागर ने अपने ड्राइवर के नाम जमीन खरीदकर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है जो की जांच का विषय है. इस पर पूर्व में कोर्ट ने राबर्ट वाड्रा को जांच में सहयोग करने के लिए ईडी के सामने पेश होने और गिरफ्तारी पर रोक के अंतरिम आदेश दिए थे.

Last Updated : Mar 27, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details