राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीएड डिग्रीधारी को भी रीट लेवल-1 में बैठने की अनुमति, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के भी निर्देश - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान उच्च न्यायालय ने रीट भर्ती परीक्षा 2020 को लेकर अहम आदेश पारित करते हुए अब रीट लेवल-1 में बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल करने एवं आवेदन भरने की तिथि बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

Reet exam 2020, Rajasthan High Court
बीएड डिग्रीधारी को भी रीट लेवल-1 में बैठने की अनुमति

By

Published : Feb 5, 2021, 8:38 PM IST

जोधपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय ने रीट भर्ती परीक्षा 2020 को लेकर अहम आदेश पारित करते हुए अब रीट लेवल-1 में बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल करने एवं आवेदन भरने की तिथि बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ में शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती व न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ के समक्ष पेश याचिकाओं पर सुनवाई के बाद यह अहम आदेश पारित किया गया है.

बीएड डिग्रीधारी को भी रीट लेवल-1 में बैठने की अनुमति

बीएड डिग्रीधारी याचिकाकर्ता मुकेश कुमार व अन्य की ओर से अधिवक्ता सुशील कुमार विश्नोई ने याचिका पेश कर पैरवी की. वहीं राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एमएस सिंघवी एवं बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता मनोज भंडारी ने पैरवी की. उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार व एनसीटीई से जवाब तलब किया है.

पढ़ें-प्री बजट बैठक : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया भरोसा...कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देगा प्रदेश का बजट

बीएड डिग्री धारियों की ओर से याचिका में बताया गया कि एनसीटीई ने एक सर्कुलर 28 जून 2018 को पारित कर बीएड डिग्रीधारी को अध्यापक ग्रेड तृतीय लेवल-1 के लिए योग्य माना साथ में यह शर्त रखी कि नियुक्ति के पश्चात बीएड डिग्रीधारी को 06 माह का ब्रिज कोर्स करना पड़ेगा. राज्य सरकार ने रीट परीक्षा 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए. जिसकी विज्ञप्ति में एनसीटीई के सर्कुलर की पालना नहीं की और बीएड डिग्रीधारी को रीट लेवल-1 की परीक्षा के लिए परमिट नहीं किया.

इसीलिए बीएड डिग्रीधारियों ने अधिवक्ता सुशील विश्नोई के जरिए याचिकाए पेश कर रीट लेवल-1 की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की पैरवी की. वहीं बीएसटीसी डिप्लोमाधारियों ने राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ में याचिका पेश करते हुए एनसीटीई के सर्कुलर 28 जून 2018 को चुनौती दी. उच्च न्यायालय ने सुनवाई के बाद अहम आदेश पारित करते हुए बीएड डिग्रीधारियों को रीट लेवल-1 की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी और आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. मामले में अगली सुनवाई मार्च के प्रथम सप्ताह में रखी गई है.

13.80 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कराया REET के लिए पंजीयन

शिक्षक बनने के लिए इस बार मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है. शिक्षक ग्रेड-3 के 31 हजार पदों की भर्ती के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए इस बार 13.80 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया है. पंजीयन करवाने की आखिरी तारीख 4 फरवरी थी और अब तक 13.80 लाख से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं. जिन अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवा लिया है. वह अब 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, लेकिन फीस जमा करवाने के लिए चालान जमा करवाने की अंतिम तिथि निकलने के बाद इस तिथि को आगे बढ़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

जानकारी के अनुसार, रीट के लिए पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि 4 फरवरी थी. अब तक 13.80 लाख से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं. हालांकि, जिन अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवा लिया है, वे 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रीट परीक्षा 25 अप्रैल को होगी और इसका परिणाम जारी होने के बाद 31 हजार पदों पर शिक्षक ग्रेड-3 की भर्ती होगी.

फीस जमा करवाकर पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है. इसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया गया है.
सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर चालान जमा करवाकर पंजीयन करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, रीट 2021 को लेकर पूरे प्रदेश में कई युवा छात्र परीक्षा शुल्क जमा करवाने से जुड़ी तारीखों को समझ नहीं पाए. मुख्यमंत्री से आग्रह है कि बच्चों की सालभर की मेहनत को ध्यान में रखते हुए उन्हें थोड़ा और समय देने का निर्णय करें. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने भी इस संबंध में ट्वीट कर चालान जमा करवाकर पंजीयन करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग की है.

कांस्टेबल भर्ती में 16 लाख आवेदन आए थे, इसके बाद रीट में सबसे ज्यादा

कांस्टेबल भर्ती 2020 में अब तक सबसे ज्यादा 16 लाख आवेदन आए थे. इसके बाद दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा रीट 2021 में 13.80 लाख से ज्यादा पंजीयन हुए हैं. इसी तरह पटवारी भर्ती 2020 में 13.49 लाख, एलडीसी भर्ती 2018 में 13.50 लाख, कांस्टेबल भर्ती 2018 में 13 लाख और पटवारी भर्ती 2015 में 8 लाख आवेदन आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details