जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस संगीत लोढ़ा और जस्टिस रामेश्वर व्यास की खंडपीठ में प्रदेश की वाणिज्यिक अदालतों को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जोधपुर में और वाणिज्यिक अदालतें खोलने के बाबत हाईकोर्ट प्रशासन को दो सप्ताह में दिशा-निर्देश प्राप्त करने को कहा है.
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से दायर जनहित याचिका पर बहस करते हुए अधिवक्ता सुनील भंडारी और विकास बालिया ने कहा कि जोधपुर में मुकदमों की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए और न्यायालय तत्काल ही खोले जाने चाहिए. हाईकोर्ट की ओर से अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य और राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता संदीप शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बहस करते हुए कहा कि जोधपुर में लंबित मामलों में निष्पादन प्रकरणों की संख्या अधिक है.