राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा, पाइप से पहुंचाई जा रही थी भारत-पाक सीमा पर हेरोइन की खेप - BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा

बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर की बीकानेर (Bikaner) से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा में नशे के तस्करी के ऐसे खेल का खुलासा हुआ है, जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे. बीएसएफ (BSF) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक नशे की बड़ी खेप बरामद किया है. इस तस्करी (smuggling) के लिए एक पाइपलाइन (Pipeline) का इस्तेमाल किया गया.

jodhpur news,  heroin dumped from pakistan border through pipeline
मादक पदार्थों के खिलाफ BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा

By

Published : Jun 3, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 6:05 PM IST

जोधपुर.सीमा सुरक्षा बल के जोधपुर स्थित राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय (Rajasthan Frontier Headquarters) के अधीन आने वाले बीकानेर सेक्टर (Bikaner Sector) में बीती रात बिगड़े मौसम का फायदा उठाते हुए मादक पदार्थ (हेरोइन) की खेप भारतीय सीमा में पहुंचाई गई. इसके लिए पाकिस्तान सीमा (pakistan border) की ओर से भारतीय सीमा (Indian border) तक एक पाइप का इस्तेमाल किया गया, जिसमें मादक पदार्थ के 54 पैकेट डाले गए थे.

मादक पदार्थों के खिलाफ BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा

पढ़ें- राजस्थान : बॉर्डर पार से तस्करी पर BSF की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की 54 किलो हेरोइन पकड़ी

फ्लड लाइट हो गई थी बंद

इसके लिए भारतीय सीमा की ओर से दो तस्कर (smuggler) बॉर्डर पर पहुंच गए थे और पाक तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में मादक पदार्थ से भरे पाइप को प्रवेश करवा दिया गया. जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय तेज हवाएं और आंधी तूफान चल रहा था. इसके कारण बॉर्डर पर लगी फ्लड लाइट भी बार-बार बंद हो रही थी.

वहीं, इस दौरान बीएसएफ के जवानों (BSF jawan) को सीमा पार हलचल का अंदेशा हुआ तो आगे-आगे बढ़े तो पाक सीमा पर दो व्यक्ति नजर आए. इसके बाद जवानों ने उन्हें ललकारा तो तस्करों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करवाया गया पाइप वापस खींचना शुरू कर दिया. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की तो वे पाइप खींचकर वहां से भाग गए, लेकिन पाइप में भरे गए मादक पदार्थ के 54 पैकेट भारतीय सीमा में ही रह गए.

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बीएसएफ जोधपुर सेंट्रल मुख्यालय (BSF Jodhpur Central Headquarters) के आईजी पंकज कुमार गुमर ने बताया कि भारतीय सीमा (India border) की तरफ से आए तस्करों की धरपकड़ के लिए भी तुरंत एक टीम पीछे लग गई थी. लेकिन रात को मौसम खराब होने की वजह से वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. उन्होंने बताया कि उनकी तलाश में सीमावर्ती क्षेत्रों की डाउन ढाणियों में अभी छापेमारी चल रही है.

अब तक की सबसे बड़ी खेप

बीएसएफ (BSF) पाकिस्तान सीमा से लगते इलाकों में कई बार मादक पदार्थो की खेप बरामद कर चुकी है, लेकिन बुधवार को जो खेप बरामद की गई है वह बीएसएफ फ्रंटियर जोधपुर क्षेत्र में बरामद की गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है. राजस्थान क्षेत्र में लगातार हो रही तस्करी की वारदात और घुसपैठ के प्रयास पर आईजी ने बताया कि पंजाब क्षेत्र में सीमा सुरक्षा का दबाव अधिक होने से पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान की सीमा पर हरकत करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हमारे सैनिक इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 3, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details